बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहेड़ा थाना क्षेत्र के शिवराम निवासी रामसागर राय ने गुरुवार की देर शाम बहेड़ा थाना में आवेदन देकर फरदाहा निवासी खलीकूज्मा खान उर्फ हीरा खां एवं अन्य पर ₹50000 छीन लेने का आरोप लगाया है।
दिये आवेदन में उन्होंने कहा है कि विगत 26 अप्रैल को सुबह 8:00 बजे फरदाहा चौक स्थित पेट्रोल पंप पर मेरा भतीजा चंदन चौधरी एवं कुंदन चौधरी पेट्रोल लेने गया था, माप के अनुसार कम पेट्रोल देने को लेकर नोजल मेन से विवाद हुआ।
.
जिस पर हीरा खान का बेटा अकीब खां ,शरीक खां तथा अनवर एवं कैलाश साहू ने उनके साथ मारपीट कर दोनों के गले से 10-10 ग्राम का सोना का चेन छीन लिया।
.
इसकी पंचायत होने का तिथि मुकर्रर की गई ।इसी बीच 27 अप्रैल को सकरी जाने के क्रम में हीरा खां अपने घर के निकट मुझे घेर लिया तथा अपने अन्य चाहेतों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मार देने को कहने लगा और इस दौरान उनके चहेतों ने मुझ से ₹50000 छीन लिया। इस संबंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
.