back to top
6 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा में जल संसाधन मंत्री Sanjay Kumar Jha ने कहा, सिर्फ विकास ही मेरे एजेंडे में, मिथिलांचल को बनाएंगें सिंचाई का हब

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। सूबे के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने कहा कि विकास के मामले में कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए सभी दलों के लोगों को एक प्लेटफार्म पर आकर विकास के काम में जुट जाना चाहिए।

वे शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के जरिसो गांव के जीवछ नदी में नवनिर्मित छठ घाट का लोकार्पण कर रहे थे। मंत्री श्री झा ने इस दौरान कहा कि दरभंगा से मेरा पुराना लगाव रहा है और यह मेरा कर्म क्षेत्र रहा है। मंत्री बनने से पूर्व भी मैं हमेशा यहां के विकास में तत्पर रहा हूं। और खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जब से इस विभाग का दायित्व मिला है तो इसे मैं चैलेंजिंग के रूप में लिया है।

खासकर संपूर्ण मिथिलांचल को बाढ़ सुखाड़ से निजात दिलाने के लिए दिन रात मेहनत में जुटा हुआ हूं और उसका प्रतिफल भी सामने आने लगी है। कमला बलान नदी के दोनों बांध पर पक्की सड़क का निर्माण कर तटबंध को सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  Muharram Juloos Accident Darbhanga। दरभंगा में ताजिया जुलूस हादसे की जांच शुरू, DM ने बनाई टीम
इधर, दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बागमती नदी के दायीं ओर वाजिदपुर वार्ड 23 में पक्का कटाव निरोधक कार्य का विधिवत शिलान्यास जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने किया। इस स्थल पर ही चार छठ घाट का निर्माण कार्य भी होगा। शिलान्यास के दौरान ही शहर के विधायक संजय सरावगी के अनुरोध पर मंत्री श्री झा ने 100 मीटर अतिरिक्त निर्माण कार्य बढ़ाने का निर्देश दिए। इस तरह अब कुल 600 मीटर पक्का कटाव निरोधक का निर्माण होगा।
दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्रांतर्गत बागमती नदी के दायीं ओर वाजिदपुर वार्ड 23 में पक्का कटाव निरोधक कार्य का विधिवत शिलान्यास जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) ने किया। इस स्थल पर ही चार छठ घाट का निर्माण कार्य भी होगा। शिलान्यास के दौरान ही शहर के विधायक संजय सरावगी के अनुरोध पर मंत्री श्री झा ने 100 मीटर अतिरिक्त निर्माण कार्य बढ़ाने का निर्देश दिए। इस तरह अब कुल 600 मीटर पक्का कटाव निरोधक का निर्माण होगा।

बेनीपुर में मंत्री श्री झा ने साथ ही कहा कि छोटे-छोटे नदियों को आपस में जोड़ने के साथ-साथ मृतप्राय नदियों को पुनर्जीवित करने के लिए विभाग की ओर से तेजी से काम चल रहा है। उन्होंने स्थानीय विधायक विनय कुमार चौधरी की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं और हमेशा अपने क्षेत्र के लिए मेरे समक्ष भी काम के लिए प्रयासरत रहते हैं। और इनके प्रयास से इनके की ओर से दिए हुए लगभग सभी कामों को पूरा कर चुका हूं लेकिन इनका अपेक्षा कुछ और अधिक है जिसे मैं जल्द ही पूरा करने जा रहा हूं।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन का सराहना करते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने हर घर बिजली, हर घर नल जल योजना, हर गली नाली योजना, पोशाक योजना, साइकिल योजना सहित अन्य योजनाओं को निश्चित समय के तहत पूरा किया ठीक उसी तरह जल संसाधन विभाग के माध्यम से हर खेत को पानी इस पंचवर्षीय में पूरा किया जाएगा।

इसके लिए द्रुतगति से कार्य किया जा रहा है। पश्चिमी कोसी नहर जो मधुबनी जिले के सकरी तक ही सीमित था उसे संपूर्ण दरभंगा जिले को शामिल करते हुए समस्तीपुर के भी चार प्रखंड को शामिल किया जा रहा है, जो कि आने वाले दिनों में सिंचाई के मामले में मिथिलांचल के लिए सबसे बड़ी परियोजना साबित होगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga की सड़कों पर रात के अंधेरे में ' मौत ', तेज़ रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसा

इस दौरान उन्होंने उक्त नदी में उराहीकरण एवं घाट निर्माण की जानकारी जानकारी ली तो कार्यपालक अभियंता  सुहेल अहमद ने बताय बताया कि इसमें कुल 15 घाट स्वीकृति हैं जिसमें 10 घाटों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है शेष 5 घाट का निर्माण 31 मई से पूर्व पूरा कर लिया जाएगा । इस अवसर पर स्थानीय विधायक डॉ विनय कुमार चौधरी ने मंत्री श्री झा का स्वागत करते हुए कहा कि मिथिलांचल में विकास पुरुष के नाम से प्रसिद्ध संजय झा जी अपने अल्प समय में विकास की जो लकीर खींची है वह आने वाले समय में संपूर्ण मिथिलांचल के लोग लाभान्वित होंगे और यह हमेशा के लिए विकास पुरुष के रूप में जाने जाएंगे।श्री झा पहले ऐसे मंत्री हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन को शत-प्रतिशत धरातल पर उतारने का काम कर रहे हैं। इस विभाग द्वारा घाट का निर्माण अपने आप में काबिले तारीफ है ।उन्होंने इस दौरान कुछ बचे  कार्यों में लवानी जमीन दारी बांध एवं पोहद्दी चौड़ी से जल निकासी का कार्य को भी प्राथमिकता में लेने का अनुरोध किया।

यह भी पढ़ें:  सांप्रदायिक सौहार्द पर ' चोट ', Darbhanga — Sitamarhi के अखाड़ों में भिड़ंत, पत्थरबाजी में कई घायल!

 

जरूर पढ़ें

Online फॉर्म भरें, अब घर बैठे जुड़ें वोटर लिस्ट से…कोई मतदाता छूटे नहीं…BLO की मेहनत को सलाम – Darbhanga के 3 कर्मियों को मिला...

दरभंगा | भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की...

Darbhanga की सड़कों पर रात के अंधेरे में ‘ मौत ‘, तेज़ रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसा

दरभंगा जिला के जाले प्रखंड अंतर्गत अतरबेल-जाले मुख्य सड़क पर महदई चौक के पास...

सांप्रदायिक सौहार्द पर ‘ चोट ‘, Darbhanga — Sitamarhi के अखाड़ों में भिड़ंत, पत्थरबाजी में कई घायल!

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव में मोहर्रम...

Darbhanga में दरोगा पर चाकू से हमला, हड़कंप, जांघ पर चाकू, बहता रहा खून– फिर भी…’ कर्तव्यनिष्ठ ‘ सर्वोपरि

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में मोहर्रम पर्व की रात...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें