बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो सुपारी किलर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
Darbhanga के मदरसा में ‘ …भीख मांगती हिंदू लड़की, फिर? देखें VIDEO
View this post on Instagram
पुलिस सूत्रों के अनुसार
थाना क्षेत्र के मौजमपुर निवासी रामभरोस महतो को गत दिनों मोबाइल संख्या 8552 82 0003 से फोन पर डेढ़ लाख रुपए रंगदारी के रूप में मांग की गई थी। अन्यथा हत्या की धमकी दी गई थी। श्री महतो ने उक्त मोबाइल फोन के आधार पर बहेरा थाना कांड संख्या 293 /22 दर्ज करवाई थी।
उक्त आलोक में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी डॉ. कुमार सुमित के निर्देशन में थानाध्यक्ष राज कपूर कुशवाहा ने तकनीकी अनुसंधान के आधार पर पटना फुलवारी शरीफ नया टोला के नूरुद्दीन शाह पे. नसरुद्दीन शाह को गिरफ्तार किया है। उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही पर मो. शहजात पे. मो. मासूम अली थाना फुलवारी शरीफ, जिला पटना को गिरफ्तार किया गया है।
उक्त दोनों सुपारी किलर ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि दिनेश कुमार सिंह पे. राम शंकर सिंह जो स्थानीय बहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सजन पूरा गांव के निवासी हैं जो वर्तमान समय में पटना के राजीव नगर में रह रहे हैं। उनसे डेढ़ लाख रुपया में हत्या की सुपारी लेने की बात बताई गई।
पुलिस ने उक्त निशानदेही पर भी छापेमारी की, लेकिन दिनेश सिंह आवास छोड़कर फरार बताए जा रहे हैं। ज्ञात हो कि रामभरोस महतो बेनीपुर के एक सफल व्यवसाई के रूप में गिने जाते हैं।