

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। लहेरियासराय थाना चोरों के लिए सेफ जोन बन गया है। इस थाना क्षेत्र में कई चोरियां हुईं हैं। लेकिन, स्थानीय थाना उद्भेदन करने में असफल रही है। नतीजा, चोर बेझिझक चोरी कर आराम से फरार हो जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ला में दो अलग अलग घरों में बीती रात चोरी हुई। इसमें एक घर से तकरीबन 25 लाख रुपए मूल्य की चोरी हुई है। वहीं, दूसरे घर में तकरीबन ढाई से तीन लाख मूल्य की चोरी हुई है। इस कारण दोनों घर के लोग मायूस हैं।
देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार, बलभद्रपुर मोहल्ले में रहने वाले डॉ. रजनीश कुमार सिंह के घर चोरी के मामलों का उद्दभेदन अब तक हुआ। ना ही, उससे पहले हीं थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले के दो घरों में चोरी की घटना घटी है। चोर इतना बड़ा शातिर है कि घर में सोए हुए लोगों को भनक तक लगने नहीं दिया।
सोमवार की देर रात थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मोहल्ले में कृति नारायण चौधरी (प्रिंस होटल के मालिक) के घर का खिड़की का ग्रिल तोड़ते हुये घर के अंदर घुस गया और घर में रखें 25 से 30 लाख रुपए का सोने का जेवरात एवं पुराने जमाने का चांदी के सिक्का उड़ा ले गए।
हालांकि श्री चौधरी का कहना है कि उनकी बहू अभी बाहर रह रही है। उनके आने के बाद हीं जेवरात का सही आंकलन किया जा सकता है। हो सकता है कि इससे ज्यादा का भी सोने का जेवर चोरी गया हो।
इधर बलभद्रपुर स्थित हीं सहारा इंडिया के कर्मी संदीप कुमार सिंह के घर भी चोरों ने खिड़की का ग्रिल हटाकर घर के अंदर घुस कर ढाई लाख रुपए से अधिक के जेवरात और 4000 रुपए नकद उड़ा ले गए। संदीप कुमार सिंह के घर उनकी पत्नी और बच्चा दूसरे रूम में सोए हुए थे।
सुबह में जागने के बाद जब दूसरे रूम में जाने का प्रयास की तो अंदर से दरवाजे के पास सामान रखकर बंद कर दिया था। पटना से आई एफएसएल की टीम ने दोनों घरों में जांच की जहां सात और चार जगहों पर फिंगर प्रिंट का फोटो मिला है। बताया जाता है कि दोनों घरों में जो चोरी की घटना घटी है एक ही तरह से घटना को अंजाम दिया गया है।
चोर को यह कैसे मालूम कि सोने का जेवर अलमारी और बक्सा में रखा हुआ है। थानाध्यक्ष मदन प्रसाद और दारोगा मुकेश मंडल सहित टेक्निकल सहकर्मी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात कर रहे हैं।थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान किया जा रहा है। कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि चोरो की गिरफ्तारी हेतु वे प्रयासरत है।









You must be logged in to post a comment.