


दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन कबड्डी टूर्नामेंट के पुरूष वर्ग में दरभंगा क्लब की टीम ने 17 अंकों से बिरौल क्लब की टीम को फाइनल मुकाबले में हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। वहीं, बालिका वर्ग में दरभंगा क्लब की टीम ने आनंदपुर क्लब को दो अंकों से पराजित कर ट्राफी अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में पुरूष वर्ग में दरभंगा क्लब को कुल 51 अंक प्राप्त हुए, जबकि बिरौल टीम को 34 अंकों पर ही संतोष करना पड़ा। बालिका वर्ग में दरभंगा क्लब को 53 व उपविजेता आनंदपुर क्लब को 51 अंक प्राप्त हुए। टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया।

इसमें बालक वर्ग से दरभंगा क्लब, रहमगंज क्लब, आनंदपुर क्लब व बिरौल क्लब की टीमें शामिल थीं, जबकि बालिका वर्ग में दरभंगा क्लब व आनंदपुर क्लब की भागीदारी रही। स्वयंसेवी संस्था डॉ. प्रभात दास फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का मैच कुंवर सिंह महाविद्यालय के ग्राउंड में खेला गया। टीमों के बीच पुरस्कारों का वितरण करते हुए महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि कबड्डी भारतीय परिवेश से जुड़ा हुआ खेल है। इस खेल के खिलाड़ियों का भविष्य स्वर्णिम है।

वर्तमान में कबड्डी खेल में कैरियर बनाने के इच्छुक युवक-युवतियों के लिए ढ़ेर सारे अवसर हैं। उन्होंने कहा कि हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। प्रतियोगिता किसी भी प्रकार का हो विजेता वही होता है जो प्रतियोगिता में भाग लेता है। अब वो जमाना समाप्त हो गया जब कहा जाता था कि खेलोगे-कूदोगे होगे खराब। अब तो खेलने वाले खिलाड़ी ना सिर्फ अपने मां-बाप का नाम रौशन करते है, बल्कि गांव से लेकर देश के लोगों को भी उनपर गर्व होता है। इससे पूर्व टूर्नामेंट का प्रारंभ नारियल फोड़कर फाउंडेशन के सचिव मुकेश कुमार झा ने करते हुए कहा कि दरभंगा में कबड्डी के खिलाड़ियों के बेहतरी के लिए फाउंडेशन हर संभव प्रयास करेगा।

इसके लिए संस्था ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को बेहतर तकनीक से खेलने हेतु प्रशिक्षण उपलब्ध कराने का भी प्रयास करेगी। टूर्नामेंट में रेफरी की भूमिका अमित कुमार चैधरी और पारूल प्रिया ने निभायी। टूर्नामेंट के बेस्ट कैचर का खिताब बालक वर्ग में बिरौल क्लब के जेम्स कुमार को मिला, बेस्ट रेडर का खिलाब विजेता टीम के खिलाड़ी नीतीश कुमार के नाम हुआ। वहीं बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर का खिताब दरभंगा क्लब की रूचिका, जबकि बेस्ट कैचर का का पुरस्कार आनंदपुर क्लब की तुलसी कुमारी को मिला। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में राजकुमार गणेशन, अनिल कुमार सिंह, मनीष आनंद आदि का सक्रिय योगदान रहा।










You must be logged in to post a comment.