Muzaffarpur Hindi News | Rape In Muzaffarpur | दिव्यांग किशोर बना दरिंदा
मुजफ्फरपुर में एक दिव्यांग किशोर ने समाज की लोकलाज को त्याग दरिंदा बन बैठा जहां एक मासूम बच्ची से दरिंदगी करते हुए इस हैवान ने घर से फरार हो गया। वारदात, जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां वारदात की खबर फैलते ही इलाके में सनसनी फैल गई है।
Muzaffarpur Hindi News | Rape In Muzaffarpur | तत्काल परिजन बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी ले गए
जानकारी के अनुसार, तत्काल परिजन बच्ची को इलाज के लिए सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने बच्ची की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, देर शाम को पड़ोस का एक लड़का जो गूंगा है, बहला-फुसलाकर कर बच्ची को गांव से दूर खेत में ले गया। फिर उसके साथ गलत काम किया।
Muzaffarpur Hindi News | Rape In Muzaffarpur | किशोर एक मूक दिव्यांग है जो बोल नहीं सकता
इसके बाद गांव की एक महिला ने इस मामले में जानकारी परिजनों को दी। फिलहाल, बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसके कपड़े पर भी खून के निशान मिले हैं। जानकारी के अनुसार, दरअसल, 12 साल के दिव्यांग ने बच्ची के साथ गलत काम किया है। दिव्यांग किशोर एक मूक दिव्यांग है जो बोल नहीं सकता।
Muzaffarpur Hindi News | Rape In Muzaffarpur | दिव्यांग किशोर घर से फरार
इस घटना के बाद आरोपी दिव्यांग किशोर घर से फरार बताया जा रहा है। हालांकि पीड़िता के परिजनों की ओर से इस मामले में कोई भी शिकायत नहीं करवाई गई है।