back to top
7 सितम्बर, 2024
spot_img

फाइनेंस कंपनी से दिन-दहाड़ 15 लाख की लूट, कर्मियों को बनाया एक कमरे में बंधक…आराम से लूटा, चल दिया…

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
मोतिहारी से अपराध से जुड़ी एक बड़ी खबर है जहां दिनदहाड़ अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी से पंद्रह लाख लूट लिए। बताया जाता है कि अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी पर धावा बोलते हुए जमकर तांडव मचाया।
अब पुलिस वहां पहुंची है तो CCTV खंगाली जा रही है। लूट की यह बड़ी वारदात ढाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी में हुई है, जहां उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कार्यालय में सोमवार की सुबह ऑफिस खुलते ही अपराधियों ने धावा बोल दिया। पांच से छह की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। पढ़िए पूरी खबर

बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने सुबह करीब सात- आठ बजे ढ़ाका थाना क्षेत्र के पचपकड़ी रोड स्थित स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस कंपनी के आफिस में कर्मचारियों को एक कमरे में बंधक बना करीब 15 लाख रुपए लूट कर भाग निकले।

बताया जाता है कि तीन बाइक से छह की संख्या में आए सभी अपराधी मास्क लगाये हुए थे और उनके हाथ में पिस्तौल और चाकू था। अपराधियों ने सभी कर्मियों को पहले एक कमरे में बंद कर दिया।

जानकारी के अनुसार,दिनदहाड़े डकैती करने करीब छह की संख्या में अपराधी पहुंचे थे। फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसते ही वहां से पंद्रह लाख लूटकर सभी फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने फाइनेंस कर्मियों से पूछताछ की। 15 लाख कैश की बात पुलिस को संदिग्ध प्रतीत हो रही है। घटना ढाका थाना क्षेत्र के पचपकडी रोड स्थित स्पंदना फाइनेंस कंपनी की है।

अपराधियों ने चाकू और पिस्टल दिखाकर सभी कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। काउंटर पर पहुंचकर मैनेजर पर पिस्टल तानी और लाखों रुपए लूट कर फरार हो गए।

लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार को पीटा और एक कर्मी इमरान को चाकू से प्रहार कर जख्मी कर दिया। घटना की सूचना पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार और ढ़ाका इंस्पेक्टर मुकेश चंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए हैं।

पुलिस ने घटना के समय ऑफिस में मौजूद फाइनेंस कंपनी के सभी 15 कर्मियों को पूछताछ के लिए रोक लिया है। पुलिस इस लूट की घटना को संदेहास्पद मान रही है। हालांकि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और सीसीटीवी को खंगाल रही है।

वहीं फाइनेंस कंपनी के ब्रांच को सील कर दिया गया। किसी को भी ब्रांच के अंदर आने जाने पर रोक लगा दी गई है। मैनेजर सूरज कुमार ने बताया कि रिपोर्टिंग करके कैश मिला रहे थे। उसी दौरान हाथों में हथियार लिए अपराधी ब्रांच में घुसे और सभी कर्मियों को अपने कस्टडी में लेकर एक कमरे में बंद कर दिया।

ब्रांच मैनेजर सूरज कुमार ने बताया कि आज सुबह मीटिंग के बाद सभी दो दिनों के कलेक्शन के पैसे का मिलान कर रहे थे। इसी बीच छह की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर सभी कर्मी को एक कमरे में बंद कर दिया। कैश काउंटर पर आया और हथियार दिखाकर 15 लाख से ज्यादा लूट कर फरार हो गए। जाते वक्त उन्होंने मैनेजर पर पिस्टल की बट से हमला भी किया।

फाइनेंस कंपनी ने स्टाफ ने कहा कि सोमवार सुबह में ऑफिस के सभी कर्मी कार्यालय में मौजूद थे। अचानक छह की संख्या में आए हथियार बंद अपराधियों ने ऑफिस में घुस गए। जब तक हमलोग कुछ पूछते हथियार के बल पर सभी को बंधक बना लिया। इसके बाद कैश काउंटर में रखे 15 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

कैश काउंटर के चाभी के लिए मेरे साथ मारपीट भी किए। ब्रांच में उस समय लगभग 15 लाख से अधिक कैश था, जिसे अपराधी लेकर चले गए। इस संबंध में एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मामला संदेहास्पद है, क्योंकि सात बजे सुबह ब्रांच खोलने का कोई औचित्य नहीं है। पुलिस का कहना है कि इस कंपनी ने रविवार को भी कैश कलेक्शन किया था जो कि रूल्स के खिलाफ है।

हालांकि घटना की जांच की जा रही है। घटना के समय ब्रांच में मौजूद सभी 15 कर्मियों को पूछताछ के लिए थाना पर लाया गया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

इधर, एसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने सात लाख रुपए लूटे जाने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि लूट में मैनेजर और अन्य कर्मी की संलिप्तता की बात सामने आ रही जिसकी जांच की जा रही है। मामला संदेहास्पद है।

जरूर पढ़ें

बिरौल के पोखराम में रविवार को लगेगा प्रथम हॉस्पिटल का फ्री हेल्थ कैंप, PATNA से पहुंचेंगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

बिरौल में पहली बार! पोखराम पंचायत भवन में होगा प्रथम हॉस्पिटल की ओर से...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi जब पहुंचे लहेरियासराय थाना, क्या देखा, क्या कहा-टास्क की लंबी फेहरिस्त में क्या-क्या है?

दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी का बड़ा एक्शन! लहेरियासराय थाना में SSP का औचक निरीक्षण...

Darbhanga के बिरौल में रात 2 बजे भैंस चोरी में खौफनाक अंजाम –ताबड़तोड़ चाकू से वार

भैंस चोरी में नाकाम चोर ने कर दिया चाकू से हमला! दरभंगा के बिरौल...

मच गया शोर बिरौल में…4 स्थानों से निकला गणपति विसर्जन जुलूस, मटकी फोड़ में लगे जमकर गणेश के जयकारे

सुपौल बाजार में धूमधाम से सम्पन्न हुआ गणपति विसर्जन, जयकारों से गूंज उठा इलाका।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें