खजौली, मधुबनी देशज टाइम्स। रविवार को थाना क्षेत्र के कन्हौली हटिया चौक के पास नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक की पहचान इनरवा पूर्वी वार्ड 12 निवासी बौए जी यादव के पुत्र दीपक कुमार यादव करीब (20) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि युवक अपने अन्य दो तीन साथियों के साथ नहाने के लिए गए कन्हौली हटिया चौक स्थित कमला नदी में गया हुआ था। इसी दौरान नहाने के क्रम में ही युवक नदी में अचानक डूब गया।
पानी के अंदर से युवक काफी देर तक नही निकलने पर साथ गए अन्य दोस्तों के द्वारा इसकी जानकारी आस पास के लोगों को दी गयी।लोगों के द्वारा और स्थानीय मछुआरे के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद युवक को नदी के पानी से निकाल कर आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक की ओर से युवक को मृत घोषित कर दिया गया।
वहीं युवक के मौत की जानकारी परिजनों को मिलने पर सभी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंचे।वहीं नदी में डूबने से अपने इकलौते पुत्र की मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीत्कार से आस पास का इलाका गमगीन हो गया।
बताया जा रहा है कि मृतक युवक पांच भाई बहनों में अपने मां बाप का एकलौता पुत्र था।वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई जानकारी प्राप्त नही हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।