बक्सर से एक बड़ी खबर है यहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा चिमनी के पास 20 साल के मनोज यादव की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, मनोज के तीन दोस्तों ने मिलकर उसकी हत्या की।
इस हत्या में दोस्तों ने मनोज के गर्दन के आसपास ड्रग्स की सूई चुभा-चुभाकर उसे मार डाला। पुलिस ने इस मामले में तहकीकात करते हुए तीन दोस्तों में दो को दबोच लिया है। वहीं, तीसरे की तलाश जारी है। सभी दोस्त स्थानीय कॉलेज में इंटर के छात्र हैं। पढ़िए पूरी खबर
पुलिस के अनुसार, मनोज समेत तीनों दोस्त ड्रग्स लेने के आदी थे। सभी घर से आहिरौली में हो रहे यज्ञ देखने के लिए निकलने थे। रास्ते में कृतपुरा चिमनी के पास रूककर सभी ने ड्रग्स का सेवन किया। इसी दौरान अधिक मात्रा में ड्रग्स लेने को लेकर दोस्तों में विवाद हो गया। आखिरी डोज मनोज लेना चाहता था लेकिन अन्य दोस्त इससे नाराज हो गए और पहले मनोज की जमकर पिटाई कर दी। बाद में सभी ने मनोज को पकड़ ड्रग्स की सूई को सैकड़ों बार गर्दन के पास चुभाकर उसे मौत की नींद सुला दिया।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कृतपुरा चिमनी के पास मनोज यादव की हत्या मामले में पुलिस ने दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास मृत युवक का मोबाइल भी मिला। वहीं तीसरे युवक की भी तलाश जारी है।