अररिया जिले के महलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ककोड़वा वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। घर के बरामदे पर सो रहे पिता और 12 वर्षीय पुत्र को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।@संतोष पांडेय, देशज टाइम्स।
Araria Firing Incident| सिर में गोली लगने से अबू औरेरा की मौत, पिता की हालत गंभीर
जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय मौजसिन अपने पुत्र अबू औरेरा (12 वर्ष) के साथ घर के बरामदे में सोए थे। रात करीब 12:30 बजे, अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर फायरिंग कर दी।
अबू औरेरा के सिर में गोली मारी, ऑन द स्पॉट मौत
अबू औरेरा के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मौजसिन की बांह में गोली लगी, जो हड्डी में फंस गई। उन्हें सदर अस्पताल अररिया में प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। बाद में परिजनों ने उन्हें पूर्णिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
स्थानीयों का आरोप: समय पर पुलिस ने नहीं उठाया फोन
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि एक घंटे तक पुलिस को कॉल किया गया, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। बाद में एक महिला अधिकारी से संपर्क कर गश्ती गाड़ी का नंबर प्राप्त किया गया, तब जाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस की सक्रियता और वैज्ञानिक जांच के निर्देश
घटना की सूचना पर महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार और सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन की और कहा कि वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से जांच की जाएगी। एसडीपीओ ने पुष्टि की कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी जल्द ही की जाएगी।
परिवार में मातम, मृतक था सबसे बड़ा बेटा
मृतक अबू औरेरा, पांच भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था। उसकी असमय मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। इलाके में भी घटना के बाद से सन्नाटा और भय का माहौल है।