मई,7,2024
spot_img

औरंगाबाद में पिकअप से जबरन 17 हजार वसूलते सब इंस्पेक्टर समेत थाने का ड्राइवर गिरफ्तार

spot_img
spot_img
spot_img

औरंगाबाद,देशज न्यूज। औरंगाबाद जिले में पदस्थापित एक सब इंस्पेक्टर कपिल देव पांडेय व नगर थाने के वाहन चालक सुबोध कुमार को एक पिकअप वैन मालिक से अवैध रूप से 17000 रुपये वसूली करने के मामले में गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

 अनुमंडल पुलिस अधिकारी अनूप कुमार ने बताया, हरिहरगंज के पवन कुमार का तिल लदा पिकअप वैन कहीं जा रहा था। रास्ते में वह एक दूसरी गाड़ी से रगड़ खा गया। इसी समय नगर थाने में पदस्थापित कपिल देव पांडे पुलिस गाड़ी से वहां पहुंचे जिसे चालक सुबोध कुमार चला रहा था. सुबोध कुमार ने ड्राइवर से बातचीत की। 25000 रुपये की मांग की।

बाद में मामला 17000  रु पर फाइनल किया गया। इन दोनों ने पिकअप वाले से 17000 रुपए  वसूल लिए। एसडीपीओ ने बताया, इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दीपक वर्णवाल ने इस मामले की जांच कराई तो ड्राइवर सुबोध कुमार ने पैसा वसूलने की बात स्वीकार कर ली। उसके पास से 16000 रुपये भी बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें:  Muzaffarpur News| साधु, पंडित वेशधारी गैंग का भंडाफोड़, Darbhanga का Mastermind समेत तीन अंतर जिला अपराधी धराए, Jharkhand, Odisha, UP और Chhattisgarh में फैला था नेटवर्क

इस मामले में गाड़ी के मालिक पवन कुमार के बयान पर नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। सब इंस्पेक्टर तथा वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई भी की गई है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें