अप्रैल,30,2024
spot_img

Madhubani News | Ladniya News | बांग्लादेशी युवक धराया…बड़ी सनसनी है…इंडो-नेपाल बोर्ड पर, 8 मोबाइल सिम, एक मोबाइल, नेपाली करेंसी…तहकीकात….नेपाली बनकर कपड़े की दुकान

spot_img
spot_img
spot_img

Madhubani News | Ladniya News | बांग्लादेशी युवक धराया…बड़ी सनसनी है…इंडो-नेपाल बोर्ड पर, 8 मोबाइल सिम, एक मोबाइल, नेपाली करेंसी… तहकीकात बड़ी है क्योंकि….नेपाली बनकर कपड़े की दुकान का कारोबारी बन बैठा था बांग्लादेशी। खुद को बताता था नेपाली जहां…

Madhubani News | Ladniya News | भारतीय सीमा में साइकिल सवार बांग्लादेशी युवक…लदनियां पुलिस कर रही तहकीकात

लदनियां प्रखंड के एसएसबी पिपराही समवाय नाका पार्टी के जवानों ने मंगलवार की रात इंडो-नेपाल बॉर्डर पीलर संख्या 252 के समीप भारतीय सीमा में साइकिल सवार बांग्लादेशी युवक को पकड़ा है। युवक की गिरफ्तारी से सनसनी मची है। एसएसबी समवाय के मुख्य आरक्षी संतोष कुमार वर्मा ने धराये बांग्लादेशी युवक से 8 मोबाइल सिम,एक मोबाइल व करीब नेपाली दो हजार रुपये सहित आवेदन थानाध्यक्ष लदनियां को सौंप दिया।

Madhubani News | Ladniya News | है बांग्लादेशी मगर

थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में केस दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए बंगलादेशी युवक की पहचान शमसुदा दोहा सिद्दीकी शिफात के रूप में की गई है। जो अब्दुल सलाम का पुत्र है। आरोपी बांग्लादेश के ढाका जिले का मोहम्मद बाग का है। जो कदमतली जतावाली थाना अंतर्गत मिराज नगर गांव का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News| Andhrathadi News | आज तक टोपी वाला आया नहीं...जमैला बाजार के हे जगन्नाथ...

Madhubani News | Ladniya News | बन बैठा है नेपाली, नागरिकता…बांग्लादेशी…कपड़े की दुकान…कई सवाल

उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाशी में 1 हजार 990 नेपाली करेंसी,1 मोबाइल सेट, 8 सिम कार्ड सहित अन्य समान बरामद किया गया है। प्राथमिकी के अनुसार आरोपी वर्षों से नेपाल के लहान में रहता है। वो अपने आप को नेपाली नागरिक कहता है। आरोपी नेपाल के ललितपुर ,काठमांडू एवं लहान में कपड़े की दुकान करता है। जबकि गिरफ्तार व्यक्ति अपने को नेपाल का नागरिक बता रहा है। जबकि उसके पास नेपाली नागरिकता नहीं है। उनके पास से बांग्लादेशी नागरिकता से सम्बंधित कागजात बरामद किये गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें