संतोष पांडेय, भागलपुर / अररिया | फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर ओवर ब्रिज के पास आबिद बाबू पेट्रोल पंप के निकट शुक्रवार को एक सड़क हादसे में चिकित्सक दंपत्ति और उनका बालक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल चिकित्सक दंपत्ति भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के छोटे भाई डॉ. देवेंद्र कुमार और उनकी पत्नी डॉ. अर्चना कुमारी हैं।
प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही अररिया डीएम अनिल कुमार, एसडीएम शैलजा पांडे और बीडीओ संजय कुमार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सक दंपत्ति से मुलाकात कर हालचाल जाना और चिकित्सकों को समुचित इलाज के निर्देश दिए।
कैसे हुआ हादसा
घायल डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया – वे सीतामढ़ी से कटिहार के कोढ़ा जा रहे थे। फारबिसगंज पेट्रोल पंप के पास रोड कटिंग क्षेत्र में अचानक एक चार पहिया वाहन उनकी गाड़ी से टकरा गया, जिससे वे घायल हो गए।
- डॉ. देवेंद्र कुमार सीतामढ़ी में तैनात हैं।
- डॉ. अर्चना कुमारी कटिहार के कोढ़ा पीएचसी में प्रतिनियुक्त हैं।
- वे ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए निजी वाहन से कोढ़ा जा रहे थे।
चिकित्सकों का बयान
ड्यूटी पर तैनात डॉ. आशुतोष कुमार और डॉ. रेशमा अली ने बताया –
चिकित्सक दंपत्ति खतरे से बाहर हैं। डॉ. अर्चना कुमारी के सिर में चोट और ब्लीडिंग हुई थी, जिसके लिए स्टिच लगाया गया। उनके साथ उनका बालक भी सुरक्षित है।
प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं और घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।