Bhojpuri Star Pawan Singh | Lok Sabha Elections 2024 |…नहीं लड़ेंगे पवन सिंह आसनसोल से चुनाव…कर दिया एलान…. Big Breaking….’Shotgun’… की शुभकामना… जहां आसनसोल लोकसभा चुनाव होने से पहले ही हॉट शीट बन चुका है, जहां
Bhojpuri Star Pawan Singh |195 उमीदवारों की लिस्टम में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भी नाम है
भाजपा की ओर से जारी 195 उमीदवारों की लिस्टम में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का भी नाम है। इससे पहले पवन सिंह ने उन्हें ने कहा है कि वह आसनसोल सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से टिकट दिया था। यहां से वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
Bhojpuri Star Pawan Singh | इस सीट से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं
ऐसे में भाजपा ने इस बार भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह को भी टिकट दिया है। एक्टर और सिंगर पवन सिंह को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनावी मैदान में उतारा है। यहां इस सीट से तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं।
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
Bhojpuri Star Pawan Singh | घोषणा की गयी तो भोजपुरी स्टार पवन सिंह ख़ुशी से झूम उठे
इससे पहले, 2 मार्च को बीजेपी की ओर से जारी किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट में जब पवन सिंह के नाम की घोषणा की गयी तो भोजपुरी स्टार पवन सिंह ख़ुशी से झूम उठे। वहां साथ रहे उनके दोस्त यारों ने भी इस बात की उन्हें बधाई दी और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
২০২৪ লোকসভা নির্বাচনে বিজেপি মনোনীত প্রার্থীদের পদ্মফুল চিহ্নে ভোট দিয়ে বিপুল ভোটে জয়ী করুন।#Vote4BJP #Abkibar400par #PhirEkBaarModiSarkar pic.twitter.com/v0BcyzUTpt
— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) March 2, 2024
Bhojpuri Star Pawan Singh | पोस्टर जारी करते हुए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और लिखा
पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्टर जारी करते हुए बीजेपी शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया और लिखा,’मुझे लोकसभा क्षेत्र आसनसोल (पश्चिम बंगाल) से उम्मीदवार बनाए जाने के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी के सभी माननीय महानुभावों का वंदन,चन्दन व अभिनन्दन करते हैं। मगर, अब अचानक से फिर उनका ट्वीट आ गया कि वह आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024
Bhojpuri Star Pawan Singh | आसनसोल में बिहार, विशेषतः भोजपुरी तबके के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बिहार, विशेषतः भोजपुरी तबके के लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। अब ऐसे में दो बिहारियों (shotgun vs pawan) के इस चुनावी संग्राम पर सब की नज़र रहेगी।
Bhojpuri Star Pawan Singh | भाजपा की लिस्ट तृणमूल वाली
इधर,तृणमूल कांग्रेस के सांसद शॉटगन यानि शत्रुघ्न सिन्हा ने लिस्ट जारी होते ही भाजपा पर बड़ा हमला किया। कटाक्ष करते कहा,भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में जिन-जिन लोगों का नाम प्रकाशित किया है, उनमे बहुत सारे नाम ऐसे हैं, जिनको देखकर ऐसा लगता है कि उन्होंने अपने उमीदवारों की लिस्ट विपक्ष यानि कि तृणमूल के हित में सोंचकर उमीदवारों की ये लिस्ट जारी की है।
Bhojpuri Star Pawan Singh | भाजपा की इस सोच के लिये उनको धन्यवाद
उन्होंने कहा कि भाजपा की इस सोच के लिये वह उनको धन्यवाद देना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा, “वह कुछ भी कर लें, कोई भी नाम अनाउंस कर लें, कितने भी लोगों को टिकट दे दें, सीट को इधर का उधर कर लें, वह न तो चार सौ पार कर पाएंगे और न ही 370 तक पहुँच पाएंगे।” उन्होंने कहा भाजपा यह सपना देखना भूल जाएं।
Bhojpuri Star Pawan Singh | वह बिहार से हैं या यूपी से हैं!, बक्सर से हैं या वाराणसी से हैं!, ये मुझे नहीं पता। हां, ये सुना है कि वह…
आसनसोल से टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंदी पवन सिंह को लेकर कहा, “वह बिहार से हैं या यूपी से हैं!, बक्सर से हैं या वाराणसी से हैं!, ये मुझे नहीं पता। हां, ये सुना है कि वह भोजपुरी सिंगर है या भोजपुरी फिल्मों मे काम करते हैं। बाकी यह लोकतंत्र हैं, यहाँ सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है।
Bhojpuri Star Pawan Singh | बहुत शुभकामना, फैसला जनता करेगी।
ऐसे मे यह नही देखना है कि उनके सामने वाला कौन है और किसने कितना रिकॉर्ड कायम किया है। शॉटगन ने इस अवसर पर पवन सिंह को भाजपा के उम्मीदवार बनने पर शुभकामनाएं और शुभाशीष देते हुए कहा कि फैसला जनता के हाथों में है, फैसला जनता करेगी।