मई,6,2024
spot_img

Chapra में वृद्ध की पीट-पीटकर Murder, भूमि विवाद की एंगिल तलाश रही पुलिस

spot_img
spot_img
spot_img
छपरा, देशज न्यूज। मसरख थाना क्षेत्र के शिवरी गांव में एक वृद्ध की गला दबाकर रविवार को हत्या कर दी गई। हत्या का कारण भूमि विवाद बताया गया है।Murder chapra oldman police investigating।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और इसकी जांच शुरू कर दी है। मृतक शिवरी गांव निवासी 70 वर्षीय बीपत राम बताए गए हैं। थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या का कारण भूमि विवाद है। फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका है और इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। वृद्ध की हत्या के कारण मृतक के परिजनों में मातम छा गया है और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है।
परिजनों ने बताया कि सुबह में लाठी डंडा से लैस होकर आये और पीट पीट कर हत्या कर दी गयी । परिजनों ने आरोप लगाया है कि भूमि विवाद के कारण वृद्ध की हत्या की गयी है। पङोसियो से पहले से भूमि विवाद चला आ रहा है और इसको लेकर कई बार मारपीट की घटना दोनों पक्षों के बीच हो चुकी है।Murder chapra oldman police investigating।
हत्या के बाद से नामजद आरोपित फरार हो गये हैं और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है। इस घटना के बाद से वहां तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस कैंप कर रही है। मारपीट के दौरान वृद्ध की हत्या किए जाने के कारण वहां काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही और काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वृद्ध की हत्या के बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga New Delhi Superfast Train News| 108 km की रफ्तार में दौड़ रहीं दरभंगा-नई दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन...घिर गई आग में... बनीं The Burning Train?

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें