केवटी, देशज टाइम्स। केवटी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के रनवे गैस गोदाम के समीप से संदिग्ध के आधार पर तीन युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं, सराहा गांव से शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने की है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार,रनवे गैस गोदाम के समीप से संदिग्ध के आधार पर तीन युवक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रानी कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के अंदामा गांव के नीतीश कुमार यादव व मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना अंतर्गत भलुराडीह
एवं वर्तमान में दोमे गांव के सुनिल कुमार यादव एवं हनुमाननगर गांव के असनंदन यादव को धारा 109 दप्रस के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। बताया कि गश्ती के दौरान शुक्रवार की अत्यधिक रात्री में तीनों को उक्त जगह से संदिग्ध के आधार पर गिरफ्तार किया गया था।
इधर, केवटी थाने की पुलिस ने क्षेत्र के असराहा गांव से शराब पीकर गाली गलौज एवं मारपीट कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसे शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रानी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति असराहा गांव के हितेश शर्मा के ब्रेथ एनेलाईजर मशीन से सांस परीक्षण कराने पर अल्कोहल की पुष्टि हुई।