दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा में शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का अभियान काफी तेजी पर है। तस्करों के घरों और उनके ठिकानों पर लगातार छापेमारी चल रही है।
खासकर, विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने शराब के एक-एक ठिकानों पर तलाशी अभियान में तेजी ला दिया है। इसके तहत रविवार को दरभंगा विवि थाने की बड़ी छापेमारी हुई है। इसमें नेपाली देसी शराब के साथ महिला रीना देवी के घर से 45 लीटर शराब पुलिस ने बरामद करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय थाना अन्तर्गत बेला शंकर मोहल्ला से विश्वविद्यालय थाना की पुलिस ने रविवार को छापेमारी कर नेपाली देसी शराब 145 बोतल कुल 45 लीटर शराब बरामद किया है।
इसकी पुष्टि करते हुए विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश झा ने बताया कि गिरफ्तार महिला रीना देवी के घर से शराब बरामद कर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।