केवटी, देशज टाइम्स। केवटी प्रखंड की कोयला स्थान (वार्ड संख्या-5) गांव में शुक्रवार की देर रात अचानक हुई अगलगी की घटना में गांव के ही शहनवाज की नाश्ते की दुकान सहित दुकान के अंदर रखें हजारों की परिसंपति जलकर राख हो गया।अगलगी को देख लोगों में चीख- पुकार एवं अफरातफरी मच गई।
लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू तो पाया लेकिन दुकान सहित सारा सामान जलकर राख हो गया था।
धटना की जानकारी मिलने पर शनिवार को मुखिया प्रतिनिधि विक्रांत प्रताप साहु ने वहां पहुंच कर धटना स्थल का जायजा लिया और अग्नि पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर इसकी सूचना मोबाइल से उन्होंने सीओ को दी। साथ ही पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।