प्रभाष रंजन, दरभंगा। जिले में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) के लिए एसएसपी (SSP) जगुनाथ रड्डी जलरड्डी ने बड़ा बदलाव किया है। साइबर थाना (Cyber Police Station) में पदस्थापित इंस्पेक्टर चंद्रोदय प्रकाश को अब ट्रैफिक थाना का प्रभारी बनाया गया है।
साइबर थाना से ट्रैफिक थाना तक
चंद्रोदय प्रकाश के दरभंगा में आने के बाद से वह साइबर थाना में पदस्थापित थे। गुरुवार शाम को एसएसपी ने उन्हें ट्रैफिक थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त कर दिया। नए ट्रैफिक प्रभारी ने जानकारी दी कि शनिवार को वे अपने नए पद पर योगदान करेंगे।
कुमार गौरव निलंबित, चंद्रोदय प्रकाश को जिम्मेदारी
बताते चलें कि मिथिला क्षेत्र के डीआईजी (DIG of Mithila Range) ने एसएसपी की अनुशंसा पर पूर्व ट्रैफिक थाना प्रभारी कुमार गौरव को निलंबित (Suspended) कर दिया था। कुमार गौरव के निलंबन के बाद चंद्रोदय प्रकाश को नया ट्रैफिक प्रभारी बनाया गया है।
Darbhanga News: फेकला थानाध्यक्ष भी बदले
इसी क्रम में फेकला थाना (Fekla Police Station) के प्रभारी पद पर भी बदलाव हुआ है। गौतम कुमार को नया फेकला थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इससे पहले मोती कुमार मात्र तीन दिन तक थानाध्यक्ष पद पर रहे थे।
मोती कुमार पर थाना के ड्राइवर को चांटा मारने का आरोप लगा था, जिसके चलते उन्हें पद से हटा दिया गया था।