

दरभंगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार के अगुवाई में विश्वविद्यालय कार्यकारणी का बैठक लहेरियासराय स्थित एमएसयू (Aditya Mishra became the LNMU President of Mithila Student Union) कार्यालय पर किया गया।

विश्वविद्यालय अध्यक्ष के रूप में आदित्य मिश्रा का नाम एमएसयू के संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने किया जबकि सचिव अभिषेक कुमार झा के नाम का घोषणा दरभंगा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने किया।
सभा को एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज पूर्व महासचिव गोपाल चौधरी छात्र नेता अमन सक्सेना पूर्व दरभंगा जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा उदय नारायण झा विद्याभूषण राय दिवाकर मिश्रा ने संबोधित किया।
एमएसयू के छात्र नेताओं ने कहा विश्वविद्यालय में फैली शैक्षणिक अराजकता के खिलाफ इस नयी टीम का निर्माण किया गया हैं संगठन पिछले 7 सालो से विश्वविद्यालय में सक्रिय भूमिका में रहा हैं स्नातक का डिग्री ससमय करने की बात हो या पीजी का डिग्री 2 साल में दिलवाने की बात हो यह सभी मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने ही किया है।

मिथिला की संस्कृतिक पहचान पाग चादर को दीक्षांत समारोह में शामिल करने का भी संगठन ने ही किया लेकिन शैक्षणिक माहौल आज भी एलएनएमयू के किसी कॉलेज में नहीं हैं कॉलेजो में शिक्षको की कमी हैं लाइब्रेरी और लेबोरेटरी की सुविधा छात्रों को नहीं हैं।
गर्ल्स हॉस्टल और बॉयज हॉस्टल की सुविधा नहीं हैं कॉलेज में क्लास नहीं चलता छात्रों का सिलेबस पूरा नहीं होता हैं एलएनएमयू को सेंट्रल यूनिवर्सिटी का दर्जा मिले इसके लिए संघर्ष किया जाएगा जिसके कारण इस नयी टीम का निर्माण किया गया छात्र अदालत लगाकर छात्रों की मदद करने की बात हो फॉर्म रिजल्ट का समस्या हो संगठन हर दिन विश्वविद्यालय में संघर्ष करने का काम किया है।
आगे और मजबूती से संघर्ष किया जाएगा कोरोना के बाद से छात्र संघ चुनाव बंद हैं अभी तक बीए डिग्री 3 का रिजल्ट जारी नहीं किया गया पीजी का सत्र आगे हो चुका है। जल्द ही नयी टीम का विस्तार कर विश्वविद्यालय से जुड़ी महत्वपूर्ण मुद्दा को लेकर संघर्ष शुरू किया जाएगा।
नए विश्वविद्यालय अध्यक्ष आदित्य मिश्रा व विश्वविद्यालय सचिव को अभिषेक कुमार झा को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज व संस्थापक सदस्य अनूप मैथिल ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस बैठक में गोविन्द कुमार झा, अमन पांडेय, संदीप कुमार, सोनू, नीरज भारद्वाज, अनीश चौधरी, पियूष झा मैथिल, गुड्डू कुमार, आशीष मिश्रा, विकास कुमार आदि छात्र नेता मौजूद रहे।










You must be logged in to post a comment.