दरभंगा। जैसे जैसे छठ पर नजदीक आ रहा वैसे दिल्ली ,बंगलुरू ,हैदराबाद से दरभंगा आने वाली विमानों का किराया आसमान छूने लगा है। (Flight Ticket Rates Increased for Darbhanga residents on Chhath) एक बार फिर लोगो को छठ पर हवाई सफर करना परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने जताया था विरोध
बतादे अभी हाल ही बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने बढ़े हुए किराया का विरोध जताया थो तो अचानक विमान कम्पनियों ने अपना किराया घटा दिया था।
दिल्ली से दरभंगा का किराया 21,677
एक बार फिर से किराया बढ़ जाने से लोगो की परेशानी बढ़ गई है। (Flight Ticket Rates Increased for Darbhanga residents on Chhath) बतादें की यानी 15 नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 21677 है।
हैदराबाद से दरभंगा का किराया 11,825
कोलकाता से दरभंगा का 10934 वही मुंबई से दरभंगा का 17900 से ऊपर जबकि हैदराबाद से दरभंगा का किराया 18125 वही 16 नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा11753 कोलकाता से दरभंगा 10304 मुम्बई से दरभंगा 14876 हैदराबाद से दरभंगा का 11825 हो गया है।
वही 17 नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा 11753 कोलकाता से दरभंगा का 11564 मुंबई से दरभंगा 11564 हैदराबाद से दरभंगा 11825 साइट्स पर किराया दिख रहा है।
जबकि इन्ही रूट पर जब बिहार में लोकआस्था का महापर्व लोग 19 नवम्बर को लोग मना रहे होंगे उस दिन विमान कम्पनियों ने किराया घटा दिया है (Flight Ticket Rates Increased for Darbhanga residents on Chhath) 19 नवम्बर को दिल्ली से दरभंगा का किराया 6871 है जबकि कोलकाता से दरभंगा का 7784 मुम्बई से दरभंगा का 20 नवम्बर का किराया 8840 हैदराबाद से दरभंगा का किराया 8150 रुपया दिख रहा है।
छठ के बाद,क्या है हाल?
बतादे की छठ के बाद अगले तीन से चार दिनों तक इन विमानों का किराया कम दिख रहा है।