मई,7,2024
spot_img

#DarbhangaNews-अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक व मेरिट-कम-मींस छात्रवृत्ति वर्ष 2020- 21 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। दरभंगा जिला के तहत मान्यता प्राप्त मदरसों,विद्यालयों, महाविद्यालयों, तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के  मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, पारसी व जैन समुदाय के गरीब छात्र- छात्राएं इस योजना के तहत आवेदन दे सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें:  Cash-for-votes in Madhubani: लोकतंत्र शर्मसार | Voter को प्रलोभन देते BJP नेता सत्यनारायण अग्रवाल समेत 2 गिरफ्तार। Madhepur Police का Big Action

आवेदन प्रक्रिया व पात्रता की अधिक जानकारी एनएसपी के वेबसाइट पर उपलब्ध गाइडलाइन से प्राप्त की जा सकती है। सहायक निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण मो. रिजवान अहमद ने बताया, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्रायोजित  नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2020 है। साथ ही नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल AISHE/DISE/NCVT Code प्राप्त शिक्षण संस्थानों का पंजीकरण आरंभ है।

 

यह भी पढ़ें:  Voting LIVE Updates Jhanjharpur @7May | वोट बहिष्कार के बाद अब EVM Serial Number उल्टा करने पर हंगामा, रूका मतदान

जिस शिक्षण संस्थान ने एनएसपी पोर्टल पर अब तक अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति हेतु संस्थान का पंजीकरण एवं केवाईसी नहीं कराया है, वह अविलंब पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कराते हुए केवाइसी के लिए आवेदन जमा करें।

 

संबंधित दस्तावेज की हार्ड कॉपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, दरभंगा में अतिशीघ्र जमा करना सुनिश्चित करें। यदि निर्धारित अवधि में किसी शिक्षण संस्थान के नोडल पदाधिकारी का सत्यापन (केवाईसी) फॉर्म जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, दरभंगा में जमा नहीं कराया जाएगा तो उस संस्थान के छात्रवृत्ति आवेदन का सत्यापन नहीं किया जाएगा एवं उस संस्थान के छात्र-छात्राएँ छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित रह जाएँगे, जिसकी पूर्ण जवाबदेही संबंधित शिक्षण संस्थान की होगी।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें