सतीश झा। बेनीपुर की कल्याणकारी, निःशुल्क विधिक टिप्स, साथ में 14 दिसंबर का न्यौता@Change Life| जहां, बेनीपुर में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव के मार्गदर्शन में नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 2 में संविधान सप्ताह के तहत निःशुल्क विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो बोनो अधिवक्ता मो. हैदर अली ने लोगों को संविधान के प्रति जागरूक करते हुए नालसा की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं का भी लाभ संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जरुरतमंदों को उपलब्ध कराता है।
उन्होंने महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों, दिव्यांगों आदि से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा 14 दिसंबर को न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में विस्तार से बताया। पीएलवी टूनटुन दास ने वृद्धापेंशन, राशन कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि को बनवाने के प्रक्रिया के बारे में बताया।
मौके पर पीएलवी नितीश कुमार राम, बेचन दास पान, चुनचुन दास पान, लालदास पान, प्रमोद राउत, जगदीश पासवान, सलिता देवी, नीलम देवी, लालदाय देवी, सेवक दास पान आदि मौजूद थे।