सतीश झा। Darbhanga | बेनीपुर । Darbhanga के बेनीपुर को मिला अधिवक्ता भवन, अब मिलेगा Excise Court | उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश दरभंगा न्यायमंडल न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण ने शनिवार को बेनीपुर व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया। उन्होंने न्यायालयों की कार्यवाही, कार्यालयों की पंजियां और अभिलेखों के रखरखाव की जांच की।
जेल निरीक्षण और कैदियों से संवाद
न्यायमूर्ति शरण ने उपकारा का औचक निरीक्षण किया और काराधीन बंदियों से उनके रहन-सहन, खान-पान और स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पाकशाला, जेल अस्पताल और कैदियों की संख्या की समीक्षा की। इस दौरान जेलर रत्नेश कुमार राय से उपकारा की क्षमता और वर्तमान स्थिति पर चर्चा की गई।
अधिवक्ता भवन का उद्घाटन और क्षेत्राधिकार विस्तार की मांग
न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण ने अधिवक्ता संघ परिसर में नवनिर्मित अधिवक्ता भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मिथिला परंपरा के अनुसार पाग, चादर और माला से उनका स्वागत किया।
अधिवक्ता अमरेश झा ने बेनीपुर न्यायालय का क्षेत्राधिकार बढ़ाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
सुशील कुमार चौधरी ने उत्पाद न्यायालय (Excise Court) की स्थापना की मांग रखी।
न्यायमूर्ति शरण ने बेनीपुर न्यायालय में एक्साइज कोर्ट स्थापित करने का आश्वासन दिया, जिससे अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई।
सम्मान और धन्यवाद ज्ञापन
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने न्यायमूर्ति अंजनी कुमार शरण का धन्यवाद ज्ञापन किया।
मौके पर उपस्थित अधिकारी और अधिवक्ता
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी
एडीजे-1 माधवेन्द्र सिंह
एडीजे-2 ऋषि गुप्ता
एसीजेएम संगीता रानी
एसडीजेएम अनुराग तिवारी
सिविल जज रोहित कुमार गुप्ता
अधिवक्ता संघ महासचिव संजीव कुमार झा
प्रभारी नाजीर संतोष कुमार
सहायक कुमार गौरव