अप्रैल,29,2024
spot_img

Darbhanga-Benipur News : 21 सितंबर तक सरकारी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाया जाएगा Albendazole Tablet

spot_img
spot_img
spot_img
बेनीपुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस  पर गुरुवार को विभिन्न विद्यालयों पर   बच्चों के बीच एलबेंडाजोल का गोली खिलाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य निदेशक डॉ.राजेन्द्र चौधरी ने बेनीपुर एवं अलीनगर के विभिन्न विद्यालयों पर पहुंच कर जांच किया।
इस दौरान बहेड़ा पीएचसी पर उन्होंने बताया कि 16 से 21 सितंबर तक क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 5 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजोल का गोली  खिलाया जायेगा । वहीं  एक वर्ष से लेकर 5साल तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र पर खिलाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जो बच्चे विद्यालय नहीं जाते हैं या नीजी विद्यालय में पढ़ते हैं  उसे आंगनबाड़ी केंद्रों पर एलबेंडाजोल का गोली खिलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण विभिन्न विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति थोड़ा कम दिखाई दिया।
इस दौरान उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया ।कार्य देखकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त किया।इस दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डाॅ जितेन्द्र नारायण, बहेड़ा पीएचसी के प्रभारी डॉ अमरनाथ झा, स्वास्थ्य प्रबंधक रीना कुमारी, सहित आदि कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News | पछुआ वाली आग ले गई बेटी की शादी की खुशियां...दो घरों में 5 लाख कैश, लाखों के सामान भस्म...कैसे होगी अब बिटिया की एक मई की शादी...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें