Darbhanga News: सिंहवाड़ा बाजार के सुदामा ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ से बड़ी लूट, फायरिंग
आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
Darbhanga News: सिंहवाड़ा बाजार के सुदामा ज्वेलर्स के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद से बड़ी लूट की वारदात हुई है। इस दौरान अपराधियों ने फायरिंग भी की। (Big robbery, firing from businessman Amarnath of Singhwara Sudama Jewelers of Darbhanga)|
सिंहवाड़ा बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान सुदामा ज्वेलर्स बंद करके घर लौट रहे थे अमरनाथ प्रसाद को अपराधियों ने घेरा
जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने अमरनाथ प्रसाद से सिमरी थाना इलाके के धुलकरा श्मशान घाट के पास बड़ी लूट की वारदात को उस दौरान अंजाम दिया जब अमरनाथ प्रसाद सिंहवाड़ा बाजार स्थित अपने प्रतिष्ठान सुदामा ज्वेलर्स बंद करके घर लौट रहे थे।
बाइक सवार तीन अपराधियों ने अमरनाथ प्रसाद को घेरा
इसी दौरान बाइक सवार तीन अपराधियों ने उन्हें घेर लिया। पीछा करने के दौरान फायरिंग भी की और बाद में अमरनाथ प्रसाद को घेरकर अपराधियों ने डिक्की में रखे एक लाख कैश के अलावे कीमती जेवरात लेकर चलते बने। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने तत्काल सिमरी पुलिस को इसकी जानकारी दी।
धनतेरस और दीपावली के मौके पर क्राइम से व्यवसायियों में सनसनी
फिलहाल, सिमरी पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। वारदात स्थल से सिमरी पुलिस ने एक खोखा भी बरामद किया है। वहीं, सिंहवाड़ा के स्वर्ण व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद से कैश और ज्वेलरी लूट की वारदात से सिंहवाड़ा से लेकर सिमरी के कारोबारियों में दहशत का माहौल है। ऐन, धनतेरस और दीपावली के मौके पर क्राइम से व्यवसायियों में सनसनी है।