Darbhanga News| दरभंगा में बड़े Sex Racket का होगा भंडाफोड़, विदेशी महिला समेत तीन महिला और पांच पुरुषों की गिरफ्तारी से रैकेट के तार लंबे नेटवर्क में उलझे? वजह भी है। ताजा अपडेट यह है कि इस रैकेट में एक स्थानीय दरभंगा का पत्रकार भी धराया है। तय है, दरभंगा में बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ होगा। इसकी तहकीकात तेजी से चल रही है। बस, कुछेक घंटे में खुलासा शेष है।
हालांकि, पुलिस के बड़े अधिकारी इस संबंध में अभी तक कुछ भी बोलने और बताने से इनकार कर दिया है। लेकिन, तय है कि विदेशी महिला समेत तीन महिला और पांच पुरुषों
की गिरफ्तारी से रैकेट के तार लंबे नेटवर्क से जुड़े होने की ओर से इशारा कर रहा है। जहां, बाहर से भी कॉलगर्ल की ऑन लाइन बुकिंग कर विभिन्न होटलों में सेक्स रैकेट संचालित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
Darbhanga News| फिलहाल एक विदेशी महिला समेत तीन देसी महिला और पांच पुरुषों की गिरफ्तारी के बीच
वैसे, फिलहाल एक विदेशी महिला समेत तीन देसी महिला और पांच पुरुषों की गिरफ्तारी के बीच विदेशी महिला बांग्लादेश की रहने वाली है,समेत इन लोगों पर आरोप है कि सभी देह व्यापार में संलिप्त हैं। बुधवार को एक बांग्लादेशी महिला व दो देसी महिला पुरुष को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले किया था।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी करते हुए तीन महिला और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है। मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र का है। पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। वहीं, सिटी एसपी शुभम आर्य, एसडीपीओ अमित कुमार और लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार पूरे मामले की तह तक पहुंच गए हैं।
Darbhanga News| होटलों के लिए हो सख्ती वाला कानून
लड़के और लड़कियों की बड़ी सक्रियता इन दिनों होटलों में मौज-मस्ती और सेक्स को लेकर उत्साहित है। मगर, पुलिस की सख्त निगहबानी या कोई मास्टर रूल इन होटलों के लिए सख्ती से लागू नहीं है। यही वजह है,खुलेआम दरभंगा में सेक्स के बाजार सजने लगे हैं।