मई,6,2024
spot_img

बिरौल में किशोरी को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर दोस्तों संग मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

spot_img
spot_img
spot_img

बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। थाना क्षेत्र के अफजला पंचायत में 14 वर्षीय किशोरी के साथ प्रेम जाल में फंसाकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर गैंग रेप के मामले में पुलिस ने पीड़िता के बयान पर आधा दर्जन लोगों पर रेप, हरिजन व पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए मो.दानिश, मो.नेहाल व मो.काशिद सभी बलिया निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। (biraul me kishori ko shadi ka pralovan dekar fasaya phir gang rape)

 

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| धोईघाट पुल वाली सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन में Sadar Police का Big action, बड़ी FIR

एसडीपीओ दिलीप कुमार झा ने देशज टाइम्स को बताया, थाना क्षेत्र के बलिया निवासी मो.दानिश ने अफजला पंचायत में एक नाबालिग लड़की को पहले अपने प्रेम जाल मे फंसाया। फिर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। (biraul me kishori ko shadi ka pralovan dekar fasaya phir gang rape) फिर तीन दिन पूर्व दानिश अपने बनाबटी प्रेमिका को लेकर कोनी घाट स्थित एक सुनसान गाछी में ले गया। जहां दानिश के अन्य दोस्तों में मो.नेहाल व अरुण साह ने उसके साथ सामूहिक रेप किया।बिरौल में किशोरी को पहले प्रेम जाल में फंसाया, फिर दोस्तों संग मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म पत्रकारों को जानकारी देते एसडीपीओ दिलीप कुमार झा

इस घिनौने कार्य में मो.प्यारे, मो.काशिद सहित अन्य दोस्तों की संलिप्तता होने की बात पीड़िता ने अपने बयान में (biraul me kishori ko shadi ka pralovan dekar fasaya phir gang rape) पुलिस को बताई है। जिसका समर्थन दानिश ने भी किया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Darbhanga Court News| District And Sessions Judge Vinod Kumar Tiwari की बड़ी पहल, वर्षों बाद Darbhanga Court में नए Judicial Officer Appointed

एसडीपीओ श्री झा ने बताया, यह एक गंभीर घटना है। इसमें संलिप्त सभी नामजद लोग बख्शे नहीं जाएंगे। शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश अनुसंधानकर्ता को दे दी गई है। पीड़िता को मेडिकल (biraul me kishori ko shadi ka pralovan dekar fasaya phir gang rape) कराने के बाद 164 का बयान के लिए न्यायालय में उपस्थित कराया जाऐगा। इस मामले की सूचना वरीय पुलिस अधिक्षक को दे दी गई है।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें