दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। केंद्र सरकार कंडीशनल एनओसी आज दे कल से एम्स के लिए मिट्टी भरने का शुरू करेगी बिहार सरकार। शोभन में एम्स बनाने के लिए केंद्र सरकार को जिस व्यवस्था की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार उसे पूरा करेगी। यह बात दरभंगा में जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने कही। रितेश कुमार सिन्हा की रिपोर्ट..
है कि दरभंगा एम्स के लिए शोभन में प्रस्तावित जमीन के लिए केंद्र सरकार कंडीशनल एनओसी आज दे, बिहार सरकार कल से काम शुरू कर देगी। वे शनिवार को देर शाम परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि डीएमसीएच परिसर में भी एम्स निर्माण के लिए कंडीशनल एनओसी देने के बाद ही मिट्टीकरण का काम शुरू हुआ था। शोभन में जब पहली बार केंद्र सरकार की टीम आयी थी, उसी समय अगर एनओसी मिल गया रहता तो अब तक वहां मिट्टीकरण का काम पूरा हो गया रहता।
मंत्री संजय झा ने कहा कि शोभन में एम्स बनाने के लिए केंद्र सरकार को जिस व्यवस्था की आवश्यकता होगी, राज्य सरकार उसे पूरा करेगी। अगर इसमें केंद्र सरकार को कोई शिकायत मिलेगी तो वह फिर राज्य सरकार से जवाब मांग सकती है।
जब उनसे यह पूछा गया कि एम्स के लिए प्रस्तावित शोभन की जमीन के कुछ हिस्से पर विवाद भी चल रहा है तो उन्होंने कहा कि इसे देखना राज्य सरकार का काम है। एनओसी मिल जाने के बाद केंद्र सरकार को पूरी तरह विवाद रहित और विकसित जमीन दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट पर आधुनिक सिविल एन्क्लेव के निर्माण, रनवे के विस्तार और नाइट लैंडिंग सुविधा की स्थापना के लिए कुल 78 एकड़ भूमि अधिग्रहण कर बिहार सरकार ने लगभग ग्यारह महीने पहले दिया, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट को विस्तारित करने के लिए जमीन देने के बावजूद केंद्र सरकार की ओर से कार्य नहीं प्रारंभ किया गया है।
वहीं आज भी यात्रियों को कठिनाई से यात्रा करना पड़ता है। साथ ही एयरपोर्ट से किराया ज्यादा होने पर केंद्र पर भड़कते हुए कहा कि बिहार सरकार एक परसेंट डीजल लेने के बावजूद किराया ज्यादा वसूला जताता है।