बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। वर्षों से सुपौल बाजार के सड़कों पर अवैध कब्जा जमाने वाले अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया। पढ़िए उत्तम सेन गुप्ता की यह रिपोर्ट।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
सीओ के नेतृत्व में शनिवार को दिन के 12 बजे से शाम चार बजे तक प्रशासन ने दल-बल के साथ बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया गया। जो पुलघाट से लेकर हाटगाछी तक चला। इसका जायजा लेने एसडीएम संजीव कुमार कापर और एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी स्वयं सड़क पर उतरे।
इस दौरान दोनों अधिकारी सुपौल बाजार, बस स्टैंड, हाटगाछी में चलाए गए अतिक्रमण हटाने का अभियान में पाए गए त्रुटि को सुधा करने एवं प्रशासन के आदेश को नहीं मानने वाले वैसे मनबढ़ु लोगों से बतौर जुर्माना वसूल करने का निर्देश सीओ को दिया।
इधर, अतिक्रमण हटाने के बाद प्रशासन के जाते ही पुलघाट, बस स्टैंड सहित कई जगहों पर फिर से सड़कों को अतिक्रमित कर लिया गया है। अंचल प्रशासन की ओर से चलाए गए अभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस की भूमिका अहम मानी जा रही है। लोगों का कहना है कि हटाया गया अतिक्रमण पुनः नहीं लगे इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस का सहयोग जरूरी है। सीओ विमल कुमार कर्ण ने बताया कि प्रशासन के जाते ही जिन लोगों ने सड़क पर दुकान लगा दिया है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.