back to top
30 अप्रैल, 2024
spot_img

दरभंगा के लहेरियासराय थाने से पिकअप ले उड़े थे अपराधी, पुलिस ने मधुबनी से खोज निकाला

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

रभंगा। लहेरियासराय थाना से शराब में जब्त पिकअप शराब तस्करों ने पुलिस को चकमा देकर उड़ा लिए। आखिर, यह नाक का सवाल बन गया। पुलिस की चहुंओर किरकिरी होने लगी। शराब तस्करों ने पूरे दिमाग से कारनामे को अंजाम दिया था लेकिन उसी तत्परता से पुलिस ने भी पिकअप को मधुबनी के हरलाखी में छापेमारी कर बरामद कर खुद की पीठ थपथपा रही है। पढ़िए पूरी खबर

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

 

दरअसल,तीन मार्च को हमगंज काली मंदिर मोहल्ला से 1389 लीटर शराब के साथ जब्त की गई पिकअप वैन को शराब तस्करों ने बीच लहेरियासराय थाना परिसर से उड़ा लिया। इसके बाद हड़कंप मचा। पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष एचएन स‍िंंह ने प्राथमिकी दर्ज की। सीसीटीवी खंगाला जाने लगा। फिर सामने आया एक शातिर।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर शुभंकरपुर के शंकर कुमार प्रसाद को दबोचा। उसने बताया कि लहेरियासराय थाने के पीछे से पिकअप वैन को उड़ाने के बाद उसी गाड़ी से शुभंकरपुर बगीचा में शराब की खेप मंगाई गई। जहां पुलिस के आने से पहले ही उसके साथी गाड़ी लेकर जा चुके थे।

खराब की खेप को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर 615 लीटर शराब के साथ उसे और स्थानीय निवासी विशाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पिकअप चोरी में विशाल का कोई हाथ होने से इनकर कर दिया। मगर, पुलिस ने शंकर की निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए पिकअप खोज निकाला।

अनुसंधान के दौरान सीसीटीवी कैमरे से पिकअप को दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों की ओर से शुभंकरपुर नगर क्षेत्र के तरफ ले जाने के साक्ष्य मिले। कुछ अपराधियों की पहचान की गई। इसमें से एक शातिर शुभंकरपुर के ही राजेन्द्र प्रसाद का पुत्र शंकर कुमार को भारी मात्रा में शराब के साथ शुभंकरपुर नगर क्षेत्र से पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इस दौरान उसने अपने अन्य सहयोगियों के नाम भी बताए। इसके आधार पर शुभंकरपुर के ही दीपक पासवान के पुत्र अग्निदेव कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूरे मामले का पटाक्षेप करते हुए मधुबनी जिले के हरलाखी में छापेमारी कर शनिवार को बिना रजिस्ट्रेशन नंबर वाली चोरी की पिकअप को बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें:  200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं...जानिए Darbhanga में कैसे होगी BSEB Intermediate Special Exam

यह भी जान लीजिए, ये शातिर इतनी चालाकी से पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया कि पुलिस भी अब चौकस हो गई है। कारण, लहेरियासराय थाने के पीछे से पिकअप उड़ाने के लिए शराब धंधेबाजों ने पुलिस को चकमा देने का काम किया। रात्रि 12 बजे में सौ नंबर पर फोन कर डीएमसीएच में शराब की खेप उतरने की सूचना दी। इसके बाद थाने के अधिकांश अधिकारी व पुलिस कर्मी डीएमसीएच के लिए रवाना हो गए। इस बीच मौका मिलते ही पिकअप वैन को उड़ा ले गए।

जरूर पढ़ें

Darbhanga NH-27 पर भीषण टक्कर, कार-बुलेट 20 फीट नीचे गिरे, रतनपुर के अब्दुल रहमान की ऑन द स्पॉट मौत

आंचल कुमारी, दरभंगा, देशज टाइम्स। Darbhanga NH-27 पर बुधवार को सिमरी थाना क्षेत्र के...

200 मीटर तक धारा 163 – के संगीन साए में मोबाइल, ब्लूटूथ, हथियार, भीड़, मोबाइल, शोरगुल बैन! कुछ भी नहीं…जानिए Darbhanga में कैसे होगी...

बिहार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा,2025 की दरभंगा में आयोजन की तैयारी पूरी हो चुकी है।...

Bihar की लाडली बेटी बनीं Prime Minister…कमला प्रसाद-बिसेसर बनीं Trinidad और Tobago की PM

बिहार आज दोबारा गर्व से गौरवान्वित है। कमला प्रसाद-बिसेसर का दोबारा त्रिनिदाद और टोबैगो...

26/11, कसाब की फांसी से UnderWorld तक… Darbhanga के लाल Deven Bharti बने Mumbai Police के नए Commissioner

मुंबई की कमान दरभंगा के लाल के हाथ में। अजमल कसाब को फांसी तक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें