Darbhanga News| Darbhanga Sub-Divisional Agriculture Officer से 1.74 lakh ले उड़े Cyber criminals। जहां, दरभंगा में ताबड़तोड़ साइबर अपराध के मामले बढ़ रहे हैं। एक के बाद एक साइबर अपराधियों ने लोगों के खाते पर चुपचाप डाका डाल रहे हैं। इसपर फिलहाल कोई ठोस कार्रवाई होता दिख नहीं रहा। हालांकि, फिलहाल, डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर हर स्तर से तहकीकात की जा रही है।
Darbhanga News| सरोज झा के साथ शुरू अपराध की कहानी यहां तक पहुंची
जहां, हालिया शुरूआत, सदर थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर दिल्ली मोड़ के रहने वाले सरोज कुमार झा के साथ हुआ। जहां, साइबर थाना में पंजाब नेशनल बैंक बासुदेवपुर शाखा में उनके खाते से दो लाख बत्तीस हजार चार सौ नीनावें साइबर अपराधियों ने निकाल लिए। इसके बाद, साइबर थाना में एपीएम थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव के रहने वाले मकसूद आलम ने 98,842 रुपया ठगी करने का मामला दर्ज करवाया।
Darbhanga News| रेखा मिश्रा ने भी साइबर थाने में आवेदन दिया, इसमें 1,85,013 रुपए ठगी
फिर, मनीगाछी थाना क्षेत्र के बरहमपुर निवासी विभूति भूषण मिश्रा की पत्नी रेखा मिश्रा ने भी साइबर थाने में आवेदन दिया, इसमें 1,85,013 रुपए ठगी कर लेने का मामला दर्ज करवाया था। वहीं, ताजा मामला,इस बार साइबर फ्रॉड में एक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को निशाना बनाते हुए एक लाख चौहत्तर हजार रुपए की ठगी कर ली है।
Darbhanga News| साइबर फ्रॉड के ठगी का शिकार होने का सिलसिला थम नहीं रहा
साइबर फ्रॉड के ठगी का शिकार होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। फिलहाल, इस बार साइबर फ्रॉड में एक अनुमंडल कृषि पदाधिकारी को निशाना बनाते हुए एक लाख चौहत्तर हजार रुपए की ठगी कर ली है। साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर की रहने वाली प्रो. वीरेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी सुष्मिता ने साइबर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
Darbhanga News| रोसरा अनुमंडल के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत बने साइबर के निशाने पर
इसमें उन्होंने बताया कि वह समस्तीपुर जिला के रोसरा अनुमंडल के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनके एसबीआई क्रेडिट कार्ड का एजेंट राहुल शर्मा क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करने के नाम पर उनके मोबाइल पर फोन किया। इसके बाद उसने उनसे खाता से क्रेडिट कार्ड निर्गत किया गया था।
Darbhanga News| साइबर फ्रॉड ने क्रेडिट कार्ड का बिल कैंसिल करने के नाम पर
उसका खाता संख्या डेबिट कार्ड संख्या एवं अन्य सभी बैंक से संबंधित जानकारी बहुत ही चतुराई से ले लिया। साइबर फ्रॉड ने क्रेडिट कार्ड का बिल कैंसिल करने के नाम पर जानकारी ली। क्रेडिट कार्ड क्रेडिट कार्ड कैंसिल करने के नाम पर मांगने के बाद वह क्रेडिट कार्ड कभी एक्टिव ही नहीं किया था।
Darbhanga News| ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया
कुछ देर बाद उनके खाता से 1,74,000 रुपए की ऑनलाइन निकासी कर ली फिर उसने व्हाट्सएप पर अपना आईडी व मोबाइल नंबर भी भेजा। उसके बाद उसने व्हाट्सएप पर अपना आईडी व मोबाइल नंबर भी भेजा। साथ ही नाम का इस्तेमाल कराया। लेकिन उनकी ओर से कोई ओटीपी नहीं दिया गया। फिर भी साइबर फ्रॉड ने खाते से पैसे की निकासी कर ली। ट्रैफिक डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर ली गई है कार्रवाई की जाएगी।