सतीश झा । Darbhanga | बेनीपुर | व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 172 मामलों का निपटारा किया गया, जिसके तहत पक्षकारों के बीच ₹1,20,78,297 का आपसी समझौता हुआ। इस लोक अदालत में दो बेंचों का गठन किया गया था, जहां विभिन्न बैंक ऋण, विद्युत और आपराधिक मामलों का त्वरित समाधान हुआ।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
🔹 पहले बेंच पर 94.71 लाख रुपये के बैंक ऋण मामलों का निपटारा
📌 पहली बेंच में न्यायिक सदस्य ऋषि गुप्ता (जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय) और अधिवक्ता सदस्य रामकुमार झा ने:
✅ 8 आपराधिक मामलों एवं 1 विद्युत मामले का निष्पादन किया।
✅ पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के 12, ग्रामीण बैंक के 77, और इंडियन बैंक के 5 मामलों में ₹94,71,887 का समझौता कराया।
🔹 दूसरे बेंच पर विद्युत और बैंक मामलों का निपटारा
📌 दूसरी बेंच में न्यायिक सदस्य संगीता रानी (अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट) और अधिवक्ता सदस्य अमोल कुमार झा ने:
✅ 15 आपराधिक मामलों, 7 विद्युत मामलों और 1 मापतौल वाद का निपटारा किया।
✅ विद्युत विभाग में ₹55,760 और मापतौल विभाग में ₹5,000 की समझौता राशि व जुर्माना जमा कराया।
✅ स्टेट बैंक (SBI) के 32, सेंट्रल बैंक के 4, और बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के 4 मामलों में ₹25,45,650 के समझौते कराए गए।
🔹 लोक अदालत का उद्देश्य और लाभ
👉 राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों का निपटारा आपसी सुलह-समझौते के आधार पर किया गया, जिससे विवादों का समाधान तेजी से और बिना अतिरिक्त कानूनी खर्च के हुआ।
👉 बैंक ऋण मामलों में समझौते से कर्जदारों को राहत और बैंकों को बकाया राशि की वसूली मिली।
👉 विद्युत और अन्य मामलों में समाधान से पक्षकारों को त्वरित न्याय मिला और सरकारी राजस्व की वसूली हुई।