आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर बुआरी गांव में बुधवार की रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब घर लौट रहे शिक्षक दंपती पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में पीछे बैठी शिक्षक रौशन कुमार चौधरी की पत्नी संतोला देवी (38 वर्ष) के जांघ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, महिला अस्पताल में भर्ती
सूचना मिलते ही डायल 112 पुलिस दल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल महिला को बिरौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों के अनुसार, महिला की स्थिति अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पति के बयान पर दर्ज हुई FIR, अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू
थानाध्यक्ष चंद्र मनी ने बताया कि पीड़ित शिक्षक रौशन कुमार चौधरी के फर्द बयान पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है।
सपहा पुल के पास हुई वारदात, बदमाशों ने रोकी बाइक और चला दी गोली
अपने बयान में शिक्षक ने बताया कि रात करीब 9 बजे वे सुपौल बाजार के डुमरी रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती अपने भाई को देखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान सपहा पुल के पास एक स्पलेंडर बाइक पर सवार तीन बदमाश नजर आए, जिनके मुंह पर भगवा गमछा बंधा हुआ था।
उन्होंने बताया, “जैसे ही मैं गांव के मोड़ के पास पीपल पेड़ के समीप पहुंचा, तभी उनमें से एक ने मेरी ओर पिस्तौल तानकर गाड़ी रोकने का इशारा किया। मैं आगे बढ़ा तो उसने गोली चला दी। डर के मारे मैं गाड़ी लेकर घर पहुंचा और देखा कि पत्नी के जांघ में गोली लगी है।”
पुलिस ने कहा – मामला संदिग्ध, जांच जारी
थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।








