दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र छात्राएं आज कॉलेज परिसर में मूलभूत समस्याओं को लेकर जबरदस्त हंगामा किया। उनका आरोप है कि प्रिंसिपल स्टूडेंट को हमेशा बिहारी हो कहकर ताना मारते रहते हैं, जबकि कॉलेज में काफी जलजमाव लगा हुआ है।
कालेज के छात्र ने बताया कि कालेज परिसर में सबसे बड़ी समस्या फेकल्टी की है। जिसके कारण हमलोगों को पढ़ने में दिक्कत आ रही है। दूसरी समस्या ये कालेज परिसर में जलजमाव लगा हुआ उसे नही ठीक कराया जा रहा है। पानी पीने के भी समस्या है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट….
अगर पम्प खराब हो गया तो उसे बनाने काफी समय लगता है। बिजली कट जाने पर जेनरेटर तक नही चलाया जाता है। हमलोगों की मांग है कि जबतक इस प्रिंसिपल को हटाया नही जाता या ये इस्तीफा नहीं देते हैं तबतक हमलोगों का विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा। छात्रों का सबसे बड़ा आरोप है कि प्रिंसिपल हमलोगों को बिहारी कहकर अपमानित करते हैं।
फेकल्टी की घोर कमी के कारण ठीक से पठन पाठन नही हो पा रहा है। बिजली कट जाने पर जेनरेटर तक कालेज में नही चलाया जाता है। छात्र छात्राएं इतने उत्तेजित थे कि प्रिंसिपल को भी उनके चेम्बर से नही निकलने दे रहे थे।
कालेज प्रशासन की सूचना पर सदर एसडीओ अमृता अन्नी और सदर डीएसपी अमित कुमार सहित मब्बी थाना की पुलिस ने मौके पहुंचकर स्टूडेंट को समझाने बुझाने की कोशिश करने में लगे हुए है। छात्र छात्राएं प्रिंसिपल के इस्तीफे की बात पर अड़े हुए है।बतादे की इस कॉलेज में छात्र छत्राओ द्वारा हंगामा कोई पहली बार नही हुआ है।
वहीं, कालेज के प्रिंसिपल डॉ संदीप तिवारी ने कहा कि इस तरह का आरोप बेबुनियाद है। कोई प्रिंसपल अपने बच्चों से इस तरह की बात कर सकता है क्या। ये हंगामा सिर्फ और सिर्फ इसलिए है कि कॉलेज में इनलोगो को 75 प्रतिशत उपस्थित होने के लिए कहा जा रहा है। अगर आज इनलोगो को इस 75 प्रतिशत उपस्थिति होने की छूट दे दी जाय तो यही बच्चे मेरी जय जयकार करेंगे।
कालेज में छात्र छात्राओं के हंगामा को शांत कराने पहुंचे सदर डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि इस कॉलेज में छात्र छात्राओं द्वारा हंगामा कोई नई बात नही है। एक बात और कि कॉलेज में कुछ समस्याएं है जिस पर कालेज में छात्रों ने कुछ समस्याएं बताई है को सामने दिख भी रही है।
उन समस्यओं के निराकरण के कॉलेज के अथॉरिटी से बात करके निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। रही बात इनलोगो के प्रिंसिपल को हटाने या इस्तीफा देने की बात इसको हमलोग इसे उचित स्तर के अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा।
सदर एसडीओ अमृता अन्नी ने कहा कि दरभंगा इंजियरिंग कालेज के स्टूडेंट अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहे है। उनकी मांग है प्रिंसिपल का इस्तीफ़ा। छात्र छात्राओं ने प्रिंसिपल पर बिहारी कहकर अपमानित करने का आरोप लगाया है। मामले को शांत कराने की कोशिश की जा रही है।