मई,4,2024
spot_img

दरभंगा ज्वेलरी लूटकांड का खुलासा जल्द, आठ लिए गए हिरासत में, IG-SSP संंभाले हैं कमान

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज न्यूज। नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार को दिनदहाड़े सोने के जेवरात की हुई लूट का खुलासा जल्द होने की उम्मीद है। पुलिस ने दरभंगा सहित आसपास के जिलों में भी ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए आठ लोगो को हिरासत मे लिया है।आईजी अजिताभ कुमार ने कहा है, स्थानीय पुलिस के अलावा पटना से पहुंची एसआईटी और सीआईडी की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

पुलिस सूत्रों के अनुसार इन लोगों से अब तक हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल कर चुकी है। हालांकि जांच जारी रहने के कारण पुलिस अभी इसका खुलासा करने से परहेज कर रही है।इस मामले में बुधवार की देर रात नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इसमें पांच करोड़ के सोने के जेवरात लूटे जाने की बात कही गयी है। इसकी पुष्टि नगर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने की है।

अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस लगातार जगह-जगह छापेमारी कर ही रही है। इस दौरान पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की है। इसकी पुष्टि करते एसएसपी बाबूराम ने कहा, उनसे पूछताछ की जा रही है। इधर, घटना की जांच करने पहुंचे सीआईडी के डीआईजी रत्नमणि संजीव ने कहा, कुछ गैंगों को चिह्नित किया गया है। उस दिशा में जांच हो रही है। किसी भी समय घटना का खुलासा हो सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| प्रचंड पछुआ, तेज धूप, धूल फांकिए, ये अतिक्रमणकारी...सरकारी मेहमान,...सड़क जाम ले रहा कड़ा इम्तिहान

इधर, मामले की जांच के लिए पटना से दरभंगा पहुंचे एसआईटी और सीआईडी के अधिकारी भी अपने स्तर से तहकीकात कर रहे हैं। हालांकि वे भी इस संबंध में कुछ जानकारी देने से इनकार कर रहे हैं। इस संबंध में पूछे जाने पर सीआईडी के एसपी शैलेश सिन्हा ने कहा कि अभी जांच जारी है। हम लोग कई बिंदुओं पर घटना की पड़ताल कर रहे हैं।

उधर, शहर समेत जिलेभर में गुरुवार को भी जगह-जगह इस घटना की चर्चा होती रही। वहीं, बड़ा बाजार के व्यवसायी अब भी इस घटना को लेकर दहशत में हैं। पीड़ित व्यवसायी सुनील लाठ ने कहा कि हम पुलिस से यह मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द लूटे गए सोने की बरामदगी करे ताकि हमारा व्यवसाय पटरी पर लौट सके।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Kewati News| बड़ा खुलासा, केवटी पुलिस का बड़ा एक्शन, अंतर और जिलास्तरीय चार अपराधियों को चोरी की ट्रैक्टर, सीमेंट के साथ दबोचा

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें