मई,1,2024
spot_img

दरभंगा में वाहन चेकिंग,01 करोड़ 02 लाख 11 हजार 100 का जुर्माना, 135 पर CCA

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बिहार विधान सभा चुनाव के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने व शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान व मतगणना की प्रक्रिया सम्पन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त/आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। एफएसटी व एसएसटी की ओर से क्षेत्र भ्रमण कर लगातार दबिश बनायी जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| मनसारा में मटकोर के दौरान कमला बांध पर खूनी खेल, बुलाकर जानलेवा हमला, DMCH रेफर

वाहनों की सघनता से जांच कर गैर-कानूनी आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। वाहनों की जांच में अबतक 01 करोड़ 02 लाख 11 हजार 100 रुपये जुर्माना की वसूली की गयी है। वहीं पुलिस की ओर से 18700.395 लीटर शराब जब्त की गई है।

आपराधिक प्रवृत्ति के 182 व्यक्तियों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट निर्गत किया गए हैं। वहीं 135 लोगों के विरूद्ध सी.सी.ए. के तहत कार्रवाई की गई है, जिन्हें अपने थाने क्षेत्र से इतर के थाने में रोज हाजिरी लगानी होगी या अन्य थाना क्षेत्र में रहना होगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| आग से वेल्डिंग दुकान राख, दो जेनरेटर, लेथ मशीन खाक, टुनटुन के घर भी भारी तबाही

कुल 10 हजार 897 व्यक्तियों से बंध पत्र भरवाया गया है। मतदान तिथि के लिए कुल 235 भेद्द टोले की पहचान हुई है, जहाँ के 1651 व्यक्ति ऐसे चिन्ह्ति किये गए हैं जिसके द्वारा गड़बड़ी फैलायी जाने की आशंका है, उन्हें बॉन्ड डाउन किया गया है।

 

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें