मई,8,2024
spot_img

दरभंगा नेहरू स्टेडियम में गेंद और बल्ले की जंग में छूट रहे पसीने, दूसरे दिन पटना व भागलपुर की टीम ने विजयी श्री के साथ बढ़ाए कदम

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा। लहेरियासराय स्थित नेहरु स्टेडियम में आयोजित राजकुमार शुभेश्वर सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को पटना व भागलपुर की टीम विजयी रही। पटना ने मोतिहारी को 19 रन से व भागलपुर ने मुजफ्फरपुर को आठ विकेट से पराजित कर दिया। पहला मुकाबला पटना व मोतिहारी के बीच हुआ।

टॉस जीतकर मोतिहारी के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पटना की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 132 रन बनाने में सफल रही। केशव कुमार ने ताबड़तोड़ 34 रन बनाए. कुमार रजनीश ने 27, रोहित राज ने 19 व राघवेन्द्र ने 18 रनों को योगदान दिया। मोतिहारी के गेंदबाज राजू यादव ने दो विकेट चटकाए। सूरज राठौर, सुशांत सिंह व राशिद एकबाल को एक-एक सफलता हाथ लगी।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोतिहारी की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी. वरुण राज के 31 व हिमांशु के 28 रनों को छोड़कर अन्य बल्लेबाज विशेष योगदान नहीं दे सके। भानु आर्यन ने तीन विकेट झटके।आलम, विश्वजीत व केशव कुमार एक-एक विकेट मिला। बल्लेबाजी व गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पटना के केशव कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें:  Bihar News|Bhagalpur Crime News| मकान मालिक की बेटी से अवैध संबंध, युवा ठेकेदार को अगवा कर, कार में जिंदा जलाया, जंगल में जली कार से मिली लाश

भागलपुर व मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला एकतरफा रहा. भागलपुर की टीम ने आसानी से मुजफ्फरपुर को आठ विकेट से पराजित कर दिया। टॉस जीतकर मुजफ्फरपुर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उनका यह निर्णय गलत साबित हुआ।पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम अभिषेक, सचिन व चंदन की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे महज 46 रनों पर सिमट गयी।मुजफ्फरपुर की ओर से प्रकाश ने सर्वाधिक 16 रन बनाये। पप्पू ने 12 रन अपने टीम के खाते में जोड़ा। इनके अलावा अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

अभिषेक ने तीन ओवरों में बिना कोई रन दिये तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।सचिन व चंदन दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। विवेक, सूर्या व सजंत ने एक-एक विकेट झटके। निर्धारित लक्ष्य को भागलपुर की टीम ने दो विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।पप्पू ने नाबाद 21 व बासुकी नाथ ने 11 रन बनाये।अनंत सिंह छह रन बनाकर नाबाद रहे। मुजफ्फरपुर की ओर से आशीष व पप्पू एक-एक विकेट लेने में सफल रहे। विजेता टीम के अभिषेक को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

यह भी पढ़ें:  Voting LIVE Updates Jhanjharpur @7May | वोट बहिष्कार के बाद अब EVM Serial Number उल्टा करने पर हंगामा, रूका मतदान

अंपायर की भूमिका में मो. साहिद व नैयर अली मौजूद थे। विवेकानंद कुमार प्रियदर्शी स्कोरर थे। मैच के दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, सचिव प्रदीप कुमार गुप्ता, दिलीप भगत, श्याम राय, अमरकांत झा, अखलाकुर रहमान पप्पू, बमबम आदि सक्रिय थे।

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें