Report Prabhas Ranjan | Darbhanga News | लहेरियासराय (Laheriasarai): बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल (Electrical Subdivision) कार्यालय के अनुसार, ₹50,000 से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 51 है, जबकि ₹20,000 से ₹50,000 के बीच बकाया रखने वालों की संख्या 94 है।
अब तक 123 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया
अभियान के तहत अब तक 123 उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन विच्छेद (Disconnected) कर दिया गया है। साथ ही, जिन उपभोक्ताओं का पहले से बकाया पर कनेक्शन काटा गया था, उनमें से 6 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी (Electricity Theft) के मामले में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है।
बकाया भुगतान की अपील
बिजली विभाग ने बकायेदारों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपना बकाया बिल (Outstanding Bill) जमा करें।
- जिन उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा गया है, वे बकाया राशि और रिकनेक्शन शुल्क (Reconnection Fee) जमा कर कनेक्शन पुनः चालू करवा सकते हैं।
- अगर पकड़े गए, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई (Legal Action) की जाएगी।
नोट: जिन उपभोक्ताओं ने अभी तक बिल जमा नहीं किया है, वे जल्द ही अपने बिजली बिल का भुगतान (Electricity Bill Payment) कर दें ताकि किसी तरह की असुविधा से बचा जा सके।
महत्वपूर्ण: इस अभियान का उद्देश्य विद्युत राजस्व में वृद्धि और चोरी को रोकना है।