back to top
8 नवम्बर, 2024
spot_img

Voting के बाद EVM की सुरक्षा के लिए Darbhanga सील, 6 नवंबर को शाम 6 बजे से बाजार समिति जाने वाले सभी रास्ते बंद, NH-57 पर भी बड़ा बदलाव — फौरन देखें!

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा | बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 (Bihar Assembly Election 2025) के तहत प्रथम चरण के मतदान के बाद पोल्ड ईवीएम (Polled EVM) को सुरक्षित रूप से बाजार समिति शिवधारा स्थित बज्रगृह (Strong Room) तक पहुँचाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कौशल कुमार और
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने संयुक्त आदेश (Joint Order) जारी किया है।

मतदान के बाद शाम 6 बजे से शुरू होगा EVM संग्रहण

निर्देश के अनुसार, 6 नवम्बर 2025 को शाम 6:00 बजे मतदान समाप्त होते ही सभी पोल्ड EVM मशीनें बाजार समिति शिवधारा स्थित बज्रगृह (Counting Centre) में लाई जाएंगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ की संभावना को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Tight Security Arrangements) और ट्रैफिक कंट्रोल प्लान (Traffic Control Plan) लागू किया गया है।

बाजार समिति के अंदर और बाहर दंडाधिकारी व पुलिस की तैनाती

भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार समिति शिवधारा के अंदर और बाहर दंडाधिकारी (Magistrate), पुलिस अधिकारी, और बलों की प्रतिनियुक्ति (Deployment) की गई है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में बवाल — बूथ लूटने की कोशिश में BJP नेता समेत 25 लोगों पर FIR, पोलिंग एजेंट के सिर पर पिस्तौल के बट से वार

सभी अधिकारियों को 6 नवंबर को शाम 4:00 बजे तक अपने स्थान पर योगदान देने का निर्देश दिया गया है।

EVM वाहनों का प्रवेश केवल नए गेट से होगा

आदेश के अनुसार,

  • नेशनल हाईवे (NH-57) से आने वाले EVM वाहन (EVM Vehicles) सर्विस लेन से बाजार समिति के नए गेट (New Gate) के पास पहुंचेंगे।

  • वाहन अंदर प्रवेश नहीं करेंगे, सिर्फ चुनाव पदाधिकारी व कर्मी ही वहां से EVM उतारकर नई गेट से अंदर प्रवेश करेंगे

  • इसके बाद वाहन सीधे हाईवे की ओर आगे बढ़ जाएंगे

शहर के विभिन्न मार्गों पर रहेगी नो-एंट्री व्यवस्था

  • गेहूँमी पुल के नीचे से शिवधारा जाने वाली सड़क पूरी तरह बंद रहेगी।

  • शिवधारा चौक से बाजार समिति, बाघ मोड़ से कादिराबाद, पॉलीटेक्निक कॉलेज से बाघ मोड़ और
    कैदराबाद-शिवधारा चौक जाने वाली सड़कें भी पूर्णतः बंद रहेंगी।

  • दिल्ली मोड़ की बसें फ्लाईओवर से होकर जाएंगी, जबकि सर्विस लेन पूरी तरह बंद रहेगी।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Elections: 10 विधानसभा सीटों के EVM शिवधारा बाजार समिति के स्ट्रॉन्ग रूम में ' सीलबंद ', मतगणना तक Three-tier security!

शहर से आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग

हसन चौक, दरभंगा टावर, खानकाह चौक, बेला मोड़, दिल्ली मोड़ के रास्तों से आने वाले EVM वाहनों को
सीएम साइंस कॉलेज – खानकाह चौक – विश्वविद्यालय थाना – बेला मोड़ – दिल्ली मोड़
के मार्ग से भेजा जाएगा।

वहीं, मनीगाछी, भालपट्टी, नेहरा, बेनीपुर, बिरौल, हायाघाट, बहादुरपुर, पंडासराय, सिमरी, चट्टी चौक आदि से आने वाले वाहन दिल्ली मोड़ फ्लाईओवर से होकर होटल दया ग्रीन के आगे एनएच के सर्विस लेन पॉइंट तक जाएंगे,
जहां से EVM उतारकर कर्मी अंदर जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Election में हद: BLO की लापरवाही से मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी, 78 वर्षीय सोनावरी देवी को मृत घोषित कर लिस्ट से हटाया

भारी वाहनों पर विशेष रोक, कई रास्ते बंद

  • दिल्ली मोड़ से मुजफ्फरपुर जाने वाली कट-लेन भारी और व्यावसायिक वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगी।

  • केवटी की ओर से आने वाले वाहन दिल्ली मोड़ से बाएं मुड़कर हाईवे से गुजरेंगे।

  • मधुबनी से मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहन मखाना शोध संस्थान केंद्र के पास दाईं लेन से होकर जाएंगे।

प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश

सभी दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यातायात नियंत्रण, सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन सुनिश्चित करें।

डीएसपी (रक्षित) को सभी स्थानों पर बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।

शहर, बज्रगृह स्थल और डिस्पैच सेंटर के आसपास 5 और 6 नवम्बर को ट्रैफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी
डीएसपी (यातायात) को दी गई है।

पूरा प्रभार एसडीओ (सदर) और एसडीपीओ (सदर) के अधीन रहेगा।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social Media पर किया पोस्ट

Darbhanga में आचार संहिता का उल्लंघन, बूथ के अंदर Voting का बनाया फोटो-वीडियो, Social...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें