back to top
4 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी दुर्गापूजा पर निगहबानी

spot_img
spot_img
spot_img

तीश झा,Darbhanga News: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी दुर्गापूजा पर निगहबानी। जहां, बेनीपुर अनुमंडल क्षेत्र में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने की उद्देश्य से सभी प्रशासनिक व्यवस्था पूरी कर ली गई है । जिला पदाधिकारी राजीव रौशन के निर्देश पर अनुमंडल स्तर पर चार शिफ्ट में नियंत्रण कक्ष चालू किया गया है। जिसे अत्याधुनिक व्यवस्था से लैस किया गया है।

दूसरी ओर, सभी पूजा स्थलों के साथ-साथ थाना स्तर पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किया गया है एवं नियंत्रण कक्ष से लेकर थाना स्तर तक पुलिस वलों को 24 घंटा तैयार रहने के का निर्देश देते हुए रिजर्व रखा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा ने बताया कि अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष चालू किए गए हैं जो चार शिफ्ट में निरंतर कार्यरत रहेंगे।

इसमें सरकारी नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या के साथ-साथ नियंत्रण कक्ष में पदस्थापित सभी कर्मियों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक कर दी गई है ।साथ ही नियंत्रण कक्ष में भी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल को रिजर्व में रखा गया है।

दूसरी ओर, बेनीपुर प्रखंड के दंडाधिकारी अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण उक्त स्थान पर महीनाम में पंकज कुमार तकनीकी सहायक एवं सुपौल में पप्पू कुमार पासवान का प्रतिनियुक्त पुलिस बल के साथ की गई है।

बहेड़ा थाना एवं अलीनगर थाना के साथ-साथ अनुमंडल क्षेत्र में कूल 28 दुर्गा पूजा स्थल जिसमें बेनीपुर 25 एवं अलीनगर में 3 पूजा स्थल पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात किए गए हैं ।जिसका मॉनिटरिंग अनुमंडल पदाधिकारी शंभू नाथ झा एवं अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी आशुतोष कुमार स्वयं करेंगे।

अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया की कड़ी निगहबानी की जा रही है अफवाह फैलाने वाले किसी भी असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें