आरती शंकर, बिरौल। थाना क्षेत्र के बलिया गांव में सुबह-सुबह चाय-नाश्ता के पैसे मांगने पर कुछ मनचले युवकों ने महिला दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। महिला ने आरोप लगाया है कि उधारी से इनकार करने पर आरोपियों ने सरेआम कपड़े फाड़े, लूटपाट की, और परिजनों को भी पीटा।
पैसे मांगने पर भड़क गए युवक
पीड़िता सुनीता देवी (50 वर्ष), पति स्वर्गीय रामदेव भगत, ने बिरौल थाना में तीन नामजद और तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर की सुबह करीब 6:30 बजे, वे रोज की तरह चाय-नाश्ते की दुकान खोली थीं। तभी मो टूना का पुत्र मो अमीर, मो मोइज्म का पुत्र मो मोजम्मिल, और इस्राइल का पुत्र मो दानिश अपने साथियों के साथ आए और नाश्ता मांगा।
जब सुनीता देवी ने कहा कि “पहली बिक्री है, पहले पैसे दीजिए”, तो आरोपी युवक गाली-गलौज पर उतर आए और बोले — “हम इलाके के रंगदार हैं, हमसे कोई पैसा नहीं मांगता।”
महिला को सरेआम किया अपमानित, ससुर और बेटे को भी पीटा
महिला ने आरोप लगाया कि इसके बाद युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ की, उन्हें सरेआम नग्न करने की कोशिश की और लोहे की रॉड से मारपीट की।
बीच-बचाव करने आए उनके ससुर सियाराम भगत और बेटा संजय भगत को भी बुरी तरह पीटा गया।
घटना में महिला के पास रखे ₹3,500 नगद छीन लिए गए और दुकान की लगभग ₹5,000 की सामग्री नुकसान कर दी गई।
जख्मी ससुर-बेटा को DMC&H रेफर किया गया
ग्रामीणों की मदद से जख्मी सियाराम भगत और संजय भगत को बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को DMC&H दरभंगा रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष बोले – जांच जारी, कार्रवाई होगी
थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने बताया कि पीड़िता का आवेदन प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्य मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।








