Darbhanga News| शंकर सहनी। बिरौल बार एसोसिएशन बिरौल का चुनाव आगामी 12 अगस्त को होगी। इसको लेकर नामांकन के प्रथम दिन गुरुवार को विभिन्न पदों के लिये छह अभ्यर्थियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन परचा दाखिल किया।
Darbhanga News| संघ के निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार साह ने बताया
संघ के निर्वाची पदाधिकारी संजीव कुमार साह ने बताया कि विभिन्न पदों के लिये छह अभ्यर्थियों ने परचा भरे है। जिसमे अध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता बच्चे लाल झा, उपाध्यक्ष पद के लिये अधिवक्ता राजकपूर पांडेय, संयुक्त सचिव उत्तम चौपाल,कोषाध्यक्ष अश्वनी कुमार एवं कार्यकरणी सदस्य पद के लिये सुरेश कुमार शामिल है। उन्होंने बताया कि नामांकन के अंतिम तिथि 5 अगस्त तक है।
Darbhanga News| नामांकन की संवीक्षा 6 अगस्त, नाम वापसी 7 अगस्त, मतदान 12 अगस्त को
नामांकन की संवीक्षा 6 अगस्त, नाम वापसी 7 अगस्त एवं मतदान 12 अगस्त को होगी। तथा मतदान का समय सुबह 9 बजे से शुरू होगी,जो 3 बजे चलेगी। उसी दिन मतगणना की जायेगी। जिसमें 4 से 5 बजे के बीच परिणाम घोषित किया जायेगा। मालूम हो कि चुनाव सात पदों पर होना है।
Darbhanga News| चुनाव में कुल मतदाता 142
इसके लिए बूथ पुराना वकालत को चयन किया गया है। बता दें कि बार एसोसिएशन के होने वाली चुनाव में कुल मतदाता 142 है जो 12 अगस्त को अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसकी तैयारी निर्वाची पदाधिकारी की ओर से पूरी कर ली गयी है।