दरभंगा, देशज टाइम्स। शराबबंदी को लेकर अब विवाह भवन एवं होटल पर नजर रखेगी पुलिस। वहीं, उत्पाद विभाग की टीम शराब की खोज करेगी। मद्यनिषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से शराबबंदी कानून का शतप्रतिशत कठोरता से अनुपालन कराने को लेकर सख्ती (Darbhanga’s marriage halls and hotels now on police radar) बरती जा रही है।
वहीं, शादी विवाह के लगन को देखते हुए शराब पीने, भंडारण एवं परिवहन में वृद्धि होने की संभावना के मद्देनजर इस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस व उत्पाद विभाग सक्रिय मोड में रहते हुए सघन छापेमारी कर रही है।
शराबबंदी को लेकर विवाह भवन एवं होटल पर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम पैनी नजर रखेगी। विवाह भवन एवं होटल में शराब पाए जाने पर सील करने की कार्रवाई की जाएगी।
उत्पाद अधीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग के निर्देशानुसार बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने व शराब परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए जिले में छापेमारी एवं निगरानी बढ़ा दी गई है।
विवाह भवन, होटल एवं व्यावसायिक विवाह स्थल की मॉनिटरिंग की जा रही है, होटल तथा विवाह भवन को पूर्ण शराबबंदी अधिनियम से संबंधित सूचना बोर्ड लगाना अनिवार्य होगा। उक्त स्थल पर शराब का उपयोग नहीं हो इसकी जिम्मेवारी विवाह भवन एवं होटल व्यावसायिक शादी परिसर के संचालकों की होगी।
यदि किसी भी विवाह भवन एवं होटल व व्यावसायिक शादी परिसर में शराब का सेवन या भंडारण पाए जाने पर संबंधित विवाह भवन एवं होटल एवं व्यावसायिक शादी परिसर के मालिक के विरुद्ध बिहार उत्पाद एवं मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई करते हुए उनके परिसर एवं भवन को सील किया जाएगा। इसमें संलिप्त व्यक्तियों के साथ शादी पार्टी परिसर भवन, होटल मालिकों को भी दंडित किया जाएगा।