मई,7,2024
spot_img

दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा। दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में कोविड टीकाकरण अभियान को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।

 

बैठक में बताया गया कि 04 अगस्त को दरभंगा जिला को 40 हजार टीका प्राप्त होना है। इसलिए जिस प्रखण्ड को 05 अगस्त के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है। तद्नुसार शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराना सुनिश्चित करना होगा। इसके लिए 250 से 300 पर 01 टीकाकरण केन्द्र बनाना होगा। यदि 2,500 लक्ष्य दिया गया हैं, तो उस प्रखण्ड को कम से कम 10 टीकाकरण केन्द्र बनाना होगा।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

05 अगस्त के लिए दरभंगा नगर निगम क्षेत्र को 08 हजार टीका का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं जाले प्रखंड को 2500, केवटी को 3000, बहेड़ी को 2500, बिरौल को 2500, बहादुरपुर को 2500, दरभंगा सदर को 2500, मनीगाछी को 1500, तारडीह को 1000, सिंहवाड़ा को 2500, हायाघाट को 1000, घनश्यामपूर को 1000,दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र अलीनगर को 1000, बेनीपुर को 2000, कुशेश्वरस्थान पूर्वी को 1500, कुशेश्वरस्थान (सतीघाट) को 1500, हनुमाननगर को 1500, गोड़ाबौराम को 1000 एवं किरतपुर प्रखंड को 1000 टीका लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Benipur News| बलहा चौक पर बाइक से लुढ़की, अग्निशमन वाहन ने कुचला, महिला की ऑन द स्पॉट मौत, होता बड़ा बवाल, पहुंचे सीएम की सभा से लौट रहे जवान

इसके साथ ही ससमय प्रविष्टि के लिए पर्याप्त संख्या में डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था रखनी होगी। प्रत्येक सेशन साइट पर कम से कम 02 डाटा इन्ट्री ऑपरेटर को रखना होगा। वैसे पंचायत जहाँ अभी तक टीकाकरण दल नहीं गया है, वहाँ प्राथमिकता देनी होगी। इसके साथ ही कुशेश्वरस्थान एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी में बाँध क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए भी टीकाकरण शिविर लगवाना होगा।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

हनुमाननगर में भी बांध पर रहने वाले निष्क्रमित लोगों का टीकाकरण करवा लेना होगा। इसके लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को दिन में भी समीक्षा करनी होगी और यह देखना होगा कि किस केन्द्र पर भीड़ अधिक है, कहाँ टीका की कमी है।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Bahadurpur Crime News| दोस्तों ने की थी बबलू की हत्या, राय साहेब पोखर में उतरे गोताखोर, थानाध्यक्ष Sunil Kumar ने कहा, सबकुछ तलाश लेंगे

इसके अतिरिक्त कोविड-19 के मृतक के आश्रितों के पैन नम्बर, आधार नम्बर एवं आधार लिंक बैंक खाता नम्बर का संकलन कर लेने का निर्देश दिया गया। साथ ही मृतक के आश्रितों का सत्यापन कर लेने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए आवंटन उपलब्ध हो चुका है और हर-हाल में 10 अगस्त तक मृतक के परिजनों को अनुदान की राशि मुहैय्या करा देनी है। उन्होंने कहा कि यद्यपि प्रतिवेदन अंचलाधिकारी को संकलित कर भेजना है, लेकिन इस कार्य में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पूर्ण रूप से अपना सहयोग प्रदान करेंगे।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

उन्होंने रेलवे स्टेशन एवं हवाई अड्डा पर मुम्बई, केरल, कर्नाटक से आने वाले रेल गाड़ी एवं उड़ान के यात्रियों का आरटीपीसीआर जांच करवाते रहने के निर्देश दिये। साथ ही कहा कि यदि कोई पॉजिटिव पाया जाता है, तो इसकी जानकारी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को भी दी जाए, ताकि वहां कंटेनमेन्ट जोन की निगरानी समुचित ढ़ंग से किया जा सके।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र इसके साथ ही 05 अगस्त 2021 से टाउन हॉल, दरभंगा में जिला प्रशासन, दरभंगा की ओर से मेंगा वैक्सीनेशन का आयोजन किया जा रहा है, जो सुबह 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक चलेगा। इस मेंगा वैक्सीनेशन कैम्प में बुजुर्गों, महिलाओं एवं काम-काज करने वालों के लिए विशेष सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

इस कैम्प में ड्राइव थ्रू की सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी, जिससे जो नागरिक अंदर आने में असमर्थ हैं, उनको बाहर ही सब सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इस मैगा वैक्सीनेशन में केयर इण्डिया अपना सहयोग प्रदान कर रही है। दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.अमरेन्द्र कुमार मिश्र, युनिसेफ के शशिकान्त सिंह, केयर इण्डिया के जिला समन्वयक ऋद्धा झा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।दरभंगा की शान टाउन हॉल बनेगा कोरोना टीका अभियान का महामंच, ड्राइव थ्रू की सुविधा से लैस मेगा वैक्सीनेशन के लिए दुल्हन की तरह सजा केंद्र

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Elections Analysis| चूल्हे पर चढ़ गई रोटी...

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें