back to top
2 मई, 2024
spot_img

दरभंगा एम्स से लेकर दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे, बिरौल, बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ हर जगह निर्माण कार्य में आएगी तेजी, तकनीकी पदाधिकारियों को मिला डीएम राजीव रौशन का निर्देश

spot_img

देशज टाइम्स | Highlights -

Advertisement
Advertisement

रभंगा। दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की जिला स्तरीय समन्वय बैठक आयोजित की गयी।

जय बाबा केदार..!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Deshaj Times (@tdeshaj)

दरभंगा एम्स से लेकर दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे, बिरौल, बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ हर जगह निर्माण कार्य में आएगी तेजी, तकनीकी पदाधिकारियों को मिला डीएम राजीव रौशन का निर्देश
दरभंगा एम्स से लेकर दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे, बिरौल, बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ हर जगह निर्माण कार्य में आएगी तेजी, तकनीकी पदाधिकारियों को मिला डीएम राजीव रौशन का निर्देश

बैठक में शहरी आधारभूत संरचना प्रमंडल, दरभंगा, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, बेनीपुर, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, बिरौल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, दरभंगा-1, ग्रामीण कार्य प्रमंडल, दरभंगा-2, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, दरभंगा-1, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बेनीपुर-2, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड, भवन निर्माण संरचना प्रमंडल, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड, बिहार राज्य चिकित्सा आधारभूत संरचना, पथ निर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी।

बैठक में भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दरभंगा एयरपोर्ट पर व्यू-कटर का कार्य अंतिम चरण में है, केवल 50 मीटर मे लगाना शेष रह गया है। रन-वे पर फेसिंग का काम भी तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी ने इसे 10 फरवरी तक पूरा करने का निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि फेंसिंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत ही जंगली सुअर और नीलगाय को हवाई अड्डा क्षेत्र से अन्यत्र हटाया जा सकेगा।

दरभंगा एम्स से लेकर दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे, बिरौल, बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ हर जगह निर्माण कार्य में आएगी तेजी, तकनीकी पदाधिकारियों को मिला डीएम राजीव रौशन का निर्देश
दरभंगा एम्स से लेकर दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे, बिरौल, बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ हर जगह निर्माण कार्य में आएगी तेजी, तकनीकी पदाधिकारियों को मिला डीएम राजीव रौशन का निर्देश

बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड के अभियंता ने बताया
एम्स की जमीन पर मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसे दो हिस्से में बांटा गया है, 50 एकड़ का सुखा भाग एवं 25 एकड़ जलमग्न भाग। उन्होंने बताया कि वांछित सभी मशीन आ चुका है, 03 महीने में मिट्टी भराई का कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है।

बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड
की ओर से बताया गया कि कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ में कुल – 04 उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय के अनुसार चल रहा है।

स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन-2, बेनीपुर ने बताया कि कब्रिस्तान घेराबन्दी की 25 योजनाएँ पूर्ण कर ली गयी हैं, 08 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है। बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड ने बताया कि नेहरू स्टेडियम में निर्मित प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। साउड, लाईट एवं विडियो प्रोजेक्टर का कार्य शेष है। जिलाधिकारी ने इसे शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा में बड़ा कदम...Singhwara ने दिखाई नई राह

बैठक में बताया गया कि हायाघाट प्रखंड में मानू पॉलटेकनिक कम्पैस में 100 शय्या वाले बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। प्रथम तल की ढ़लाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। उसी परिसर में 100 शय्या वाले बालक छात्रावास का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

दरभंगा एम्स से लेकर दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे, बिरौल, बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ हर जगह निर्माण कार्य में आएगी तेजी, तकनीकी पदाधिकारियों को मिला डीएम राजीव रौशन का निर्देश
दरभंगा एम्स से लेकर दरभंगा एयरपोर्ट, रनवे, बिरौल, बेनीपुर, केवटी, हायाघाट, कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा पथ हर जगह निर्माण कार्य में आएगी तेजी, तकनीकी पदाधिकारियों को मिला डीएम राजीव रौशन का निर्देश

केवटी प्रखंड में
560 आवासन क्षमता वाले अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है। भवन निर्माण संरचना प्रमण्डल ने बताया कि दरभंगा अभियंत्रण महाविद्यालय में 200 शय्या वाले बालिका छात्रावास एवं 300 शय्या वाले बालक छात्रावास की निविदा निष्पादन की प्रक्रिया में है। अप्रैल माह से कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Bar Association की नई टीम... वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ....शपथ...शपथ

आईटीआई, बिरौल एवं बेनीपुर को निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी तकनीकी विभागों का जमीन उपलब्धता एवं अतिक्रमण के मामले को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निर्देश दिया, ताकि उनका शीघ्र निराकरण कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि जिस दिन अतिक्रमण हटाया जाए, उसी दिन से निर्माण कार्य प्रारंभ होनी चाहिए। इसके साथ ही अन्य योजनाओं की समीक्षा की गयी एवं ससमय पूरा कराने के निर्देश दिये गये।

बैठक में उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक गणेश कुमार, उप निदेशक, जन सम्पर्क नागेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला पंचायती राज पदाधिकारी आलोक राज, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद एवं तकनीकी विभाग के अभियंतागण उपस्थित थे।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Bar Association की नई टीम… वकालत जगत में नई ऊर्जा, सदस्यों की शपथ….शपथ…शपथ

दरभंगा, देशज टाइम्स। दरभंगा बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव में चुने गए 25 अधिवक्ताओं...

बदलेगा Bihar का Transport System? रफ्तार में आया नयापन, 2006 बैच, IAS Sandeep Pudkalkatti बने नए परिवहन सचिव

बिहार परिवहन विभाग में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। क्या बदलेगा Bihar...

Bihar – Story By CM Nitish Kumar | 20 साल का Bihar – विकास की कहानी अब दस्तावेज में!

पटना, देशज टाइम्स। बिहार में 2 दशकों के बदलाव की तस्वीर 'बिहार का नवनिर्माण'...

Darbhanga Suman Kumar Diwakar की Court का Big Decision: 2 हत्याओं में 5 लोगों को उम्रकैद

Darbhanga जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुमन कुमार दिवाकर की Court का बड़ा फैसला...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें