Darbhanga का DMCH में अब चोरी भी आम बात हो गयी है। यहां मरीज़ अच्छे इलाज़ के लिए लाचार तो दूसरी तरफ़ परिजन पॉकेट मारो से सावधान? दरभंगा का डीएमसीएच चोरों के निशाने पर है। हाल में महिलाओं के गले से मंगलसूत्र की झपटमारी करती सिमरी की महिला धराई। अब जाले के परिजन की जेब काट गई। सवाल है।लोग यहां इलाज कराए की अपराधियों से बचे। जहां ताजा समाचार DMCH ओपीडी में जाले प्रखंड के राढ़ी गांव से आए रघुनाथ पूर्वे की है जो अपनी चाची रीता देवी को इलाज कराने के लिए आए थे।
Darbhanga का DMCH…उन्हें कहां पता था क़तारों के आख़िर में जेब से हज़ारों निकाल लिए जाएंगे?
उन्हें कहां पता था लाइनों में लगते-लगते अचानक से जेब से 10 हजार निकाल लिए जाएंगे। देशज टाइम्स को मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा डीएमसीएच में चोरी की घटना अब आम बात हो गयी है। इलाज कराने के लिए आए मरीज और उनके परिजन उच्चकों के द्वारा बाइक और जेब से पर्श निकालने की घटना से मात खा रहें है।
रघुनाथ पूर्वे ने बताया –
मंगलवार को जब ओपीडी में जाले प्रखंड के राढ़ी गांव के रघुनाथ पूर्वे पहुंचे तो उनके जेब से भी उच्चकों ने 10,000 रूपये निकाल लिए। रघुनाथ पूर्वे ने बताया कि ओपीडी में अपनी चाची रीता देवी को इलाज कराने के लिए आए थे।
पहले जिस्ट्रेशन काउंटर / जिसके बाद सर्जरी ओपीडी / ब्लड जांच के लिए कमरा नंबर 22 / और जेब से 10 हजार गायब
पहले पर्ची कटाने के लिए जिस्ट्रेशन काउंटर पर लाइन में लगा रहा। जिसके बाद सर्जरी ओपीडी के सामने में डॉक्टर से दिखाने के लाइन में लगा था। इसके बाद ब्लड जांच के लिए कमरा नंबर 22 के सामने लाइन में लगा रहा, जब वहां अपने पैंट के पीछे वाले पॉकेट को चेक किया तो ,पता चला जेब से 10 हजार गायब है।
फिर इसकी शिकायत लेकर सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर के पास पहुंचा और उन्हें पुरे मामले की जानकारी दी ।
You must be logged in to post a comment.