back to top
7 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga News: DMCH में बड़ा फसाद, परिजन को पीटा, पुलिसकर्मी से धक्का-मुक्की, 40 जूनियर डॉक्टरों पर FIR

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement

Darbhanga News: दरभंगा में डीएमसीएच विवाद। डॉक्टरों की ओर से पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की। मारपीट। बहन का इलाज (DMCH of Darbhanga, FIR against many junior doctors) कराने आए केशव मिश्रा की बुरी तरह जूनियर डॉक्टरों की ओर से पिटाई का रंग गहरा गया है।

बेंता थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने एफआईआर दर्ज करते तहकीकात

इस मामले में तीस से चालीस अज्ञात जूनियर डॉक्टर लपेटे में आ गए हैं। इनपर एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर एसडीपीओ अमित कुमार की तहकीकात और गहन अनुसंधान के बाद दर्ज हुई है। जहां, बेंता थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी ने एफआईआर दर्ज करते तहकीकात को और तेज कर दिया है।

पटौरी थाना मोरो के अरविंद कुमार मिश्रा के पुत्र केशव मिश्रा को पकड़ा गया था

जानकारी के अनुसार, डीएमसी और डीएमसीएच में मंगलवार सत्रह सितंबर को बड़ा फसाद हो गया। यहां, जूनियर डॉक्टरों ने मरीज के परिजन की पिटाई कर दी। करीब ग्यारह बजे कैदी वार्ड में कार्यरत पुअनि रत्नेश चौधरी आईसीयू वार्ड मेडिसिन विभाग से एक अज्ञात पुरुष की लाश का पोस्टमार्टम के लिए डेथ सार्टिफिकेट रिपोर्ट तैयार कर लौट रहे थे। इसी दौरान इमरजेंसी के पास डीएमसीएच सुरक्षा गार्ड की ओर से एक लड़का पटौरी थाना मोरो के अरविंद कुमार मिश्रा के पुत्र केशव मिश्रा को पकड़ा गया था।

यह भी पढ़ें:  मतदाता सूची में नाम है या नहीं? 1 अगस्त से पहले नहीं किया ये काम, तो हट सकता है नाम!

कैदी वार्ड के पास भारी संख्या में डॉक्टर जमा हो गए

सुरक्षा गार्ड से पूछने पर बताया गया कि डॉक्टर को मारकर भाग रहा था। सुरक्षा गार्ड की ओर से उक्त केशव मिश्रा को कैदी वार्ड में रखा गया था। इसी बीच कैदी वार्ड के पास भारी संख्या में डॉक्टर जमा हो गए। उनकी ओर से बोला गया कि उस व्यक्ति को मेरे हवाले कर दिया जाए। इसे हम अपने तरीके से सुलझाएंगे।

पुअनि रत्नेश चौधरी ने कहा कि लिखित आवेदन दीजिए

तब पुअनि रत्नेश चौधरी ने कहा कि लिखित आवेदन दीजिए। उचित कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टर का उग्र रूप देखकर उस व्यक्ति को कैदी वार्ड में रखकर बाहर से ताला बंद कर दिया गया। लेकिन, वहां मौजूद 30-40 डॉक्टरों की ओर से कैदी वार्ड के सुरक्षा गार्ड से बलपूर्वक चाबी छीनकर उक्त कैदी वार्ड का मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर केशव मिश्रा के साथ मारपीट की गई।

पुलिस कर्मी के साथ धक्का-मुक्की भी की गई

इतना ही नहीं, पुलिस कर्मी के साथ धक्का मुक्की भी की गई। इसी बीच अन्य कार्य के लिए आए अन्य पुलिसकर्मी और भीड़ को देखकर सभी डॉक्टर कैदी वार्ड से निकलकर चले गए। घटना के संबंध में बेंता थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से डीएमसीएच परिसर का माहौल सही नहीं है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Big Breaking: मुहर्रम जुलूस के दौरान दरोगा को चाकू मारा, विरोध में बवाल

केशव मिश्रा अपनी बहन का इलाज कराने डीएमसीएच पहुंचे थे

हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, केशव मिश्रा अपनी बहन का इलाज कराने डीएमसीएच पहुंचे थे। वह अपनी बहन का इलाज करने के लिए डॉक्टरों से अनुरोध कर रहे थे। केशव मिश्रा ने बताया कि उनकी बहन का चारा काटने वाली मशीन से हाथ कट गया था। मगर, अनुरोध करने के बावजदू जूनियर डॉक्टरों ने उन्हें पीटा। बाद में वह अपनी बहन को लेकर बहादुरपुर पहुंचे। इधर, डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड में करीब छह घंटे तक इलाज ठप कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में दरोगा पर चाकू से हमला, हड़कंप, जांघ पर चाकू, बहता रहा खून– फिर भी...' कर्तव्यनिष्ठ ' सर्वोपरि

पुलिस की तहकीकात काफी तेज

इधर, पुलिस की तहकीकात काफी तेज हो गई है। सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। उसके आधार पर मारपीट करने वालों की पहचान की जाएगी। वहीं, पुलिस कैदी वार्ड में तैनात पुलिस कर्मियों से पूछताछ करेगी। पीड़ित पक्ष और पुलिसकर्मी से हंगामा करने वालों की पहचान कराई जाएगी।

एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया

पता लगाया जाएगा कि आखिर डॉक्टरों ने कैदी वार्ड में तैनात पुलिस कर्मियों को धक्का-मुक्की कर हाजत की चाबी कैसे छीनी और कैसे हाजत में घुसकर पिटाई की वारदात को अंजाम दिया गया। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि पुलिस अज्ञात डॉक्टरों पर एफआईआर दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। दोषियों की पहचान होते अज्ञात को ज्ञात में बदल दिया जाएगा। फिर नामजद एफआई दर्ज की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Online फॉर्म भरें, अब घर बैठे जुड़ें वोटर लिस्ट से…कोई मतदाता छूटे नहीं…BLO की मेहनत को सलाम – Darbhanga के 3 कर्मियों को मिला...

दरभंगा | भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप निर्वाचन आयुक्त श्री संजय कुमार की...

Darbhanga की सड़कों पर रात के अंधेरे में ‘ मौत ‘, तेज़ रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसा

दरभंगा जिला के जाले प्रखंड अंतर्गत अतरबेल-जाले मुख्य सड़क पर महदई चौक के पास...

सांप्रदायिक सौहार्द पर ‘ चोट ‘, Darbhanga — Sitamarhi के अखाड़ों में भिड़ंत, पत्थरबाजी में कई घायल!

दरभंगा जिले के जाले प्रखंड अंतर्गत राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव में मोहर्रम...

Darbhanga में दरोगा पर चाकू से हमला, हड़कंप, जांघ पर चाकू, बहता रहा खून– फिर भी…’ कर्तव्यनिष्ठ ‘ सर्वोपरि

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय मोहल्ले में मोहर्रम पर्व की रात...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें