Darbhanga News। Benipur News। बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल के जनरेटर रूम में धधकी आग@Fire Fighting Cylinder लगा काम पर जहां बेनीपुर अनुमंडल अस्पताल के जनरेटर रूम में सोमवार को अचानकआग लगने से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल काम हो गया। लेकिन चिकित्सा कर्मियों के तत्परता के कारण अग्निशमन सिलेंडर का व्यापक प्रयोग के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
Darbhanga News। Benipur News। यूं है अनुमंडल अस्पताल की कार्य प्रणाली जनरेटर संचालन पर ही निर्भर
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पिछले तीन दिनों से चल रहे पछिया हवा के तेज झोंके के कारण अधिकांश समय विद्युत आपूर्ति बाधित चल रही है। जिसके कारण अनुमंडल अस्पताल का कार्य प्रणाली जनरेटर संचालन पर ही निर्भर है। लगभग 4 घंटे तक जनरेटर सेवा चालू रहने के बाद 4:00 के आसपास विद्युत आपूर्ति बहाल होने के पश्चात जनरेटर को बंद किया गया। लेकिन बंद करने के कुछ ही मिनट बाद जनरेटर रूम से अचानक धुआं फैलने लगा जो देखते ही देखते पूरे अनुमंडल परिसर में फैल गया।
Darbhanga News। Benipur News। दमकल गाड़ी भी आई
लेकिन कर्मियों की तत्परता से अस्पताल में उपलब्ध अग्निशमन सिलेंडर को व्यापक रूप से उपयोग में लाया गया, जिससे तत्काल आग पर काबू पाया गया। साथ ही सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के दमकल गाड़ी भी अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर आग पर काबू पाया।
Darbhanga News। Benipur News। प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक कुमारी भारती ने बताया
अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी अस्पताल उपाधीक्षक कुमारी भारती ने बताया कि अस्पताल में जनरेटर सेवा एन जी ओ द्वारा लगाई गई है। आग लगने की करण की जांच की जा रही है। जनरेटर रूम मेंआग लगने से लगभग लगभग ₹6 लाख से अधिक की क्षति बताई जा रही है। लेकिन एन जी ओ द्वारा इसका विस्तृत आकलन किया जा रहा है लेकिन अस्पताल में क्षति होने की अभी तक सामने नहीं आई है।