शंकर सहनी। Darbhanga News।Biraul News। आंगन साफ करने मिट्टी निकाल रही 5वीं की छात्रा की सर्पदंश से मौत। जहां, बिरौल थाना क्षेत्र के कमरकला पंचायत स्थित गम्हरिया गांव में शनिवार सुबह सर्पदंश से साधु यादव के 9 वर्षीय पुत्री अनुराधा कुमारी की मौत हो गई। अनुराधा, जो प्राथमिक विद्यालय गम्हरिया में कक्षा पांचवी की छात्रा थी, अपने आंगन को पोतन करने के लिए मिट्टी निकाल रही थी, तभी एक विषैले सर्प ने उसके हाथ की उंगली में काट लिया।
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
Darbhanga News।Biraul News। होशी की हालत में बहेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए
परिजन उसे बेहोशी की हालत में बहेड़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
प्राइवेट वाहन से उसे डीएमसीएच पहुंचाया, लेकिन देरी के कारण जहर शरीर में फैल चुका था। और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद अनुराधा का शव गांव लाया गया, जहां उसका परिवार और गांव वाले शोक में डूब गए।
Darbhanga News।Biraul News। सीओ आदित्य शंकर ने पुष्टि करते हुए
मृतिका की मां बच्ची देवी और उसके भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार ने पीड़ित स्वजन को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।वही अनुराधा के पिता साधु यादव ने अंचलाधिकारी से आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि की मांग की है। इधर सीओ आदित्य शंकर ने पुष्टि करते हुए पीड़ित स्वजन को सरकारी अनुग्रह राशि दी जायेगी।